सुबह सैर करने वालों से मशरक पुलिस बोल रही गुड मॉर्निंग, अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस सुबह-सुबह टहलने निकलने वालों को गुड मॉर्निंग बोलते हुए नजर आ रही है तो चौंकियेगा या डरियेए नहीं जी हां हमेशा रौबदार और कड़क आवाज में बात करने वाली मशरक पुलिस एक नए अभियान के तहत सुबह मार्निंग वाक करने वालों से मित्रता पूर्वक व्यवहार करने और सभी को गुड मॉर्निंग बोलने के लिए एक विशेष अभियान पुलिस ने शुरु किया है।
गश्तीअभियान के तहत मशरक पुलिस सोमवार की सुबह लोगों से गुड मॉर्निंग बोलती नजर आयी। इस दौरान पुलिस ने लोगों ने उनका हाल चाल लिया है. पूछा अगर आपको कोई दिक्कत हो तो हमें बतायें।
दरअसल पंचायत चुनाव को देखते हुए सारण पुलिस कप्तान के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य आम नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति जो खौफ है उसको दूर करना है थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
पंचायत चुनाव व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि गांजा, शराब अगर सुबह में लेकर कोई असामाजिक तत्व जा रहा है तो वैसे लोगों का धरपकड़ अभियान भी चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े
*अयोध्या ओवैसी के पूर्वजों की नगरी, स्वागत होना चाहिए उनका – संत रितेश्वर महाराज*
पत्रकार ने बीडीओ से रकौली वैक्सीन सेंटर को कोविशिल्ड सेंटर में बदलने की किया मांग
21 साल की लड़की ने अपनी मां के प्रेमसंबंधों का पता चलने पर प्रेम करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाया