वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार की बेटी सुप्रिया की निर्मम हत्या के विरोध व बेटी के न्याय के लिए कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सीवान जिला इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकाला।छात्रों व शिक्षकों ने दिवंगत आत्म के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वैशाली के महनार में मासुम सुप्रिया के इसांफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च शांति मार्च द सक्सेस मिरर महादेवा से शुरू होकर जेपी चौक पर समाप्त हुआ।
इस कैंडल मार्च की अगुवाई कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला उपाध्यक्ष विकास आनंद ने किया।कैंडल मार्च के दौरान सरकार से सुप्रिया को न्याय देने की मांग की गई। इस दौरान शिक्षकगणों समेत छात्रों ने इस घटना का विरोध किया।
वहीं कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला सचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना हमारे समाज के लिए बहिष्कृत है और जो भी इस तरह के कुकृत्य में शामिल होता है उसे निश्चित तौर पर प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। इस मौके पर सोसायटी हेल्पर ग्रुप के संस्थापक श्री अनमोल कुमार भी उपस्थित रहे, वही इस मौके पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने यह विश्वास दिलाया कि दुख की ईस घड़ी में पूरा शिक्षक समुदाय उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा।
इस मौके पर विशाल कुमार, जगदीश जी, रजनीश कुमार, नितीश कुमार, इमाम अहमद, एस राज, रितेश कुमार, विनय कुमार, जमाल अहमद, सचिन कुमार, अभिमन्यु कुमार, सानू पटेल, सनी कुमार, अंशु कुमार, आफताब आलम, सरफुद्दीन इत्यादि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर रेड अलर्ट जारी.
PM मोदी दिल्ली पहुंचे,एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया स्वागत.
भारत बंद कल, विपक्षी दलों ने किया समर्थन का एलान.
पर्यटन दिवस का थीम है ‘पर्यटन और नौकरी: सभी के लिए एक बेहतर भविष्य’।
सीवान दूरभाष एसडीओ अभिमन्यु कुमार सिंह का पटना चीफ जेनरल आफिस में हुआ तबादला