डाॅ0 जीतेंद्र वर्मा जेड ए इस्लामिया कॉलेज सीवान के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय के भीठी गांव निवासी डाॅ0 जीतेंद्र वर्मा का चयन हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। इससे पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है। उन्होंने जेड ए इस्लामिया डिग्री काॅलेज सीवान में योगदान कर लिया है।
एक साक्षात्कार में श्री वर्मा ने बताया कि मेरा बहुत पहले से ही यह विचार रहा है कि मैं हिन्दी के बारे के क्षेत्रीय छात्र सहित देश विदेश में भी इसकी किरण जगाऊँ । मैंने हिंदी और भोजपुरी में कई किताबें लिखी हैं, कई किताबों और पत्रिकाओं का संपादन किया है तथा कुछ अनुवाद भी किया है।
बाबा साहेब अंबेदकर से प्रभावित श्री वर्मा की ख्याति साहित्यिक क्षेत्र में एक प्रगतिशील चिंतक के रूप में है।
बताते चले कि गोरेयाकोठी के भीट्ठी पंचायत के पूर्व मुखिया स्व धर्मेन्द्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा के छोटे भाई डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा पिता स्व केशव प्रसाद वर्मा पूर्व मुखिया के पुत्र है। इन्होंने हाई स्कूल भीट्ठी, गोरेयाकोठी से सन 1989 में पास किया। 12वी सन 1991 डीएवी सिवान और ग्रेजुएश 1994 में डीएवी से किया।
उसके बाद केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में वर्ष 2007 से 13 तक सेवा दिए जिसमे विदेशी लोगों को हिन्दी सिखाया जाता हैं, इसमे भी इनका सहयोग रहा। डॉ वर्मा द्वारा अभी तक अनेक पुस्तके लिखी जा चुकी है। जिसमें “गिरने वाले बांग्ला” (कहानी संग्रह) सबसे प्रमुख है ।
यह भी पढ़े
मजहरुल हक कॉलेज तरवरा में पुनः प्राचार्य बने किशोर कुमार पांडेय
प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने लगाई फांसी,क्यों?
सीवान में पुलिस द्वारा मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का वीडियो सामने आया.
ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की हुई मौत
मशरक के अंधे युवक की गोपालगंज में भीख मांगने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत