सामाजिक न्याय की लड़ाई अभी भी अधूरी है : डॉ. अजीत सिंह
प्रो. जीतेन्द्र वर्मा की पुस्तक अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जीवनी का हुआ लोकार्पण
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
आज पूरी दुनिया में पूँजीवादी व्यवस्था संकट में है । इसका अंत निश्चित है । इस संकट को समय समय पर ढ़कने की कोशिश होती है । बिहार लेनिन के नाम से अभिहित अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने न्याय की जिस लड़ाई में अपनी शहादत दी थी वह अभी अधूरी है ।
भाकपा ( माले )उनकी लड़ाई लड़ रही है। – ये बातें भाकपा ( माले) के विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने प्रो. जीतेन्द्र वर्मा की पुस्तक अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जीवनी का लोकार्पण करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि भाकपा ( माले )उनके सपनों को साकार करेगी । समारोह की अध्यक्षता पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र के अध्यक्ष प्रो. रमेन्द्र ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने अर्जक संघ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के दिशा में बड़ा काम किया ।
इस दर्शन से दुनिया को परिचित कराने की जरूरत है । प्रख्यात दलित लेखक बुद्धशरण हंस ने कहा कि जीतेन्द्र वर्मा की पुस्तक से नयी पीढ़ी के लोग जगदेव बाबू के बारे में प्रमाणिक रूप से जान सकेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा लेखक रवि प्रकाश सूरज ने बताया कि इस पुस्तक में जगदेव बाबू का हस्तलिखत पत्र संकलित है । यह पत्र प्रो. जीतेन्द्र वर्मा के दादा स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा के नाम लिखा था ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फूल – माला की जगह भारत सरकार के अंबेडकर फाउंडेशन से 40 खंडों में प्रकाशित डॉ. भीमराव अंबेडकर वांग्मय से किया गया ।
इस अवसर पर युवा कलाकार अजित राम द्वारा कॉमरेड मास्टर जगदीश और कॉमरेड रामनरेश राम जी का रेखाचित्र विधायक अजीत कुमार सिंह को भेंट किया गया । समारोह में डॉ. सुरेंद्र पाल , डॉ. महामाया प्रसाद विनोद , प्रो. सत्येन्द्र सिंह , प्रो सुभाष सिंह , राकेश यादव , ने अपने विचार रखे । धन्यवाद ज्ञापन सन्तोष आर्य ने किया ।
यह भी पढ़े
नवेंदू सिंह ने खनन विकास पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
भगवानपुर हाट में सोलह काउंटर पर आज होगा मदान सामग्री का वितरण
सिसवन के दो जिला परिषद पद से ब्रजेश कुमार राय व शारदा देवी हुई विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर के दो जिला परिषद पद से मनोज बैठा व उमेश कुमार हुए विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन बीडीसी पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन सरपंच पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
रघुनाथपुर प्रखंड में किस पंचायत से कौन मुखिया पद पर हुआ विजयी, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर