प्राथमिक शिक्षक सीवान इकाई की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय स्थित निराला नगर प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिला इकाई की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र एवयं वरीय उपाध्यक्ष मिश्री राम की संयुक्त अध्यक्षा में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने संघीय एकता पर जोर दिया गया । बैठक में फ़रवरी2019 का डीए का अबिलम्ब भुगतान करने, 34540शिक्षको का जुलाई 21से अक्टूबर21का डीए का भुगतान करने, नियोजित शिक्षकों की वेतन ससमय भुगतान करने, बकाया राशि का भुगतान करने, पर विस्तार से चर्चा हुआ।
कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महाराजगज के कार्यशैली पर असंतोष जाहिर किया।
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर(टीपू)ने बताया कि प्रखंड के अध्यक्ष/सचिव भुगतान संबंधी संगत कागजात प्रखंडों से शीघ्र भेजवाये।
बैठक में फणीन्द्र मोहन सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, विक्रमा पंडित, कामता प्रसाद, जेनुदीन, रामाकांत चौधरी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रंगीला यादव, शिवसागर सिंह, संजीव पांडेय, उमेश चंद्र श्रीवास्तव,अशोक कुमार कुँवर,मणीन्द्र पांडेय, जाहिद अंसारी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर के बने पुलिस कमिश्नर
अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत
रिटायर्ड IAS अरुण कुमार जीते मुखिया का चुनाव
दो दिनों से सीवान का हाथी पगलाया, छपरा के महावत को मार घूम रहा एक गांव से दूसरे गांव, लोगों में दहशत