दबंगों ने 8 माह की गर्भवती दलित महिला को जमकर पीटा कारवाही सिफ़र

दबंगों ने 8 माह की गर्भवती दलित महिला को जमकर पीटा कारवाही सिफ़र

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):


एक तरफ भाजपा सरकार लगातार गरीब शोषित पीड़ित की मदत में दिन प्रतिदिन नई नई योजनाएं महिला सुरक्षा हेल्पडेस्क आदि जैसे नियम कानून निकाल रही है लेकिन चंद गुंडे किस्म के अपराधी महिलाओं का शोषण करना बंद नहीं कर रहे हैं जिससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल होने में कोई कोर कसर नहीं लग रही है।

जानकारी के मुताबिक सिरौलीगौसपुर के कोतवाली बदोसरांय अंतर्गत मोहदीनपुर में एक गरीब दलित महिला को गांव के ही दबंग विवेक वर्मा व गुल्ले, हरिश्चंद्र,आदि ने अपने खूंटे पर मवेशी बांधने को लेकर दबंगई दिखाते हुए 8माह की गर्भवती गरीब महिला को घर में घुसकर काफी मारा पीटा जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं। महिला रोते बिलखते कोतवाली बदोसरांय पहुंची जहां महिला की तहरीर तो ले ली गई लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई है।
उधर सीएचसी सिरौलीगौसपुर में महिला की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है महिला का इलाज़ जारी है। पहुंच व रुतबे के कारण कुछ लोगों के ज़रिए जबर्दस्ती सुलह का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे गरीब परेशान महिला के पति कधईं लाल नें बताया कि सुनवाई ना होने पर मुख्यमंत्री से अपनी फरियाद सुनाऊंगा।

यह भी पढ़े

बड़हरिया में विद्यालय से लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत

सीवान में डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर गहने समेत आठ लाख की संपति लूटी

प्राथमिक शिक्षक सीवान इकाई की बैठक में विभिन्‍न मुद्दों पर हुई चर्चा

अनियंत्रित पिकअप  ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!