नये वर्ष पर बीडीओ ने 200 दिव्यांग एवं लाचारों के बीच कम्बल का किया वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
नये वर्ष पर शनिवार को प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में कैंप लगाकर ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त कम्बल का 200 दिव्यांगों व लाचारों के बीच बीडीओ डॉ. कुंदन द्वारा वितरण किया गया।बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के गरीब दिव्यांगों तथा लाचार व्यक्ति को चिन्हित करने की जिम्मेवारी पंचायत सचिव एवं विकास मित्रों को दी गई थीǃ
जिनके अनुशंसा पर 200 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। ठंड से ठिठुरते लोगों को बीडीओ द्वारा दी गई कम्बल से काफी खुशी देखी गई। कम्बल मिलने पर लाभुक काफी खुश व्यक्त करते हुए प्रशासन का जय जयकार किया ।
दिव्यांगों व लाचार कम्बल मिलने से उन्हें ठंड में वे अपना बचाव कर सकेंगे। मौके पर विभाकर पांडेय, शमीम अख्तर, रहमत राय सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा पंचायत सचिव मुन्ना शाही, शिवसतन राम आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
बिहार विधान परिषद चुनाव अब शुरू होने वाला है,24 सीटों पर होगी जंग.
बिहार में 15 से 18 साल के किशोरों को को-वैक्सीन या कोविशिल्ड का डोज?
भारत का डेयरी क्षेत्र का क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी से हटना.
क्या है जीएसटी क्षतिपूर्ति विस्तार?
नव वर्ष में नेहा मल्लिक का बोल्ड बिकिनी अवतार देख के छुटे पसीने.