पांच केंद्रों पर 350 युवाओं को दूसरे दिन लगाई गई कोरोना का टीका

पांच केंद्रों पर 350 युवाओं को दूसरे दिन लगाई गई कोरोना का टीका

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


15 से 18 उम्र के किशोरों एवं किशोरियों को कोरो ना का टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को 350 किशोरों तथा किशोरियों को टीका लगाया गया ।
सरकार के गाइड लाइन के तहत प्रखंड में के एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर , इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज हिलसर , उच्च विद्यालय माघर , सर्वोदय उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज चकिया चतुर्वेदी तथा उच्च विद्यालय मह्मदा में कैंप लगा टीकाकरण किया गया ।

प्रभारी चकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पांचों केंद्रों पर मिलाकर 350 किशोरों तथा किशोरियों को टीका दिया गया ।

यह भी पढ़े

बड़कागांव पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर सैकड़ों कार्ययोजनाओं की सूची बनाई गयी

नेत्रदान से रोशन करें किसी की दुनिया.

डीलर के बिरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,लगाया कई गम्भीर आरोप किया प्रदर्शन

मशरक में दो हजार लीटर जावा महुआ व उपकरण नष्ट, एक महिला गिरफ्तार

पानापुर में वार्ड सचिवो ने अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

 AIMIM के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी  की हुई फजीहत, होटल ने कमरा देने से क‍िया इनकार

Leave a Reply

error: Content is protected !!