बिहार के बड़े अधिकारियोंके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू किया जांच
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी…जी हाँ यह गाना बरबस याद आता है।जब सरकार ने बिहार में शराबबंदी की और शराब माफियाओं का समानांतर नेटवर्क बन गया।शराबबंदी को ही लेकर
ढीली कार्रवाई समेत अन्य मामलों में हटाए गए मगध प्रक्षेत्र के आईजी अमित लोढ़ा,गया के एसएसपी आदित्य कुमार और गया के तत्कालीन डीएम अभिषेक कुमार जैसे बड़े अधिकारियोंके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसवीयू ने इन आला अधिकारियों के खिलाफ जाँच शुरू की है। जाँच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों टीमों ने गया का दौरा भी कर लिया है और जांच के क्रम में टीम को गया के तत्कालीन आईजी और एसएसपी के खिलाफ कई साक्ष्य भी मिले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के तत्कालीन डीएम अभिषेक कुमार ने गया में जिलाधिकारी रहते हुए भारी अनिमितता की है। आर्म्स लाइसेंस के आवंटन से लेकर अन्य विभागीय मामलों में अभिषेक कुमार ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया है। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई जल्द ही इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सकती है।
बस कानूनी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार है।
मामले के सीएम के संज्ञान में आने के बाद इस पर एक्शन के लिए गृह विभाग को आदेश जारी कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गृह विभाग ने गया के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा और तत्कलीन एसएसपी आदित्य कुमार को मुख्यालय बुला लिया गया।जबकि पूर्व डीएम अभिषेक कुमार को बुडको के एमडी के पद से हटाते हुए बिहार राज्य योजना पर्षद में बतौर परामर्शी नियुक्त कर दिया है।
पूरे मामले पर विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खां और डीजीपी एस के सिंघल ने जाँच का हवाला देते हुए फिलहाल आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से इनकार किया है।बहरहाल लोगों की मानें आर्थिक अपराध इकाई को बड़े पैमाने पर कार्य करना चाहिए और सजा भी दिलवानी चाहिए
यह भी पढ़े
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य (WWS) की ओर वन्यजीवों का मौसमी प्रवास क्यों शुरू हो गया है?
अमेरिका और ईरान के बीच संबंधों की बहाली से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
लता जी अपने गानों से के साथ सदा हमारे दिलो में अमर रहेगी।
हाथ की लकीरें बताती हैं आपकों किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता, चेक करें अपनी हथेली