संकल्प दिवस के रूप में शहीदे आजम भगत सिंह की 92वें शहादत दिवस

संकल्प दिवस के रूप में शहीदे आजम भगत सिंह की 92वें शहादत दिवस

शहादत दिवस पर जुटेंगे कई शिक्षाविद, राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ता एवं रंगकर्मी

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा  (बिहार)

अखिल भारतीय जन सांस्कृतिक मंच”विकल्प”के तत्वावधान में शहीदे आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों की साझी शहादत संकल्प दिवस के रूप मे मनाई जाएगी।इस अवसर पर शहादत दिवस समारोह में अनेक राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद एवं रंगकर्मी भाग लेंगे।

साथ ही इस अवसर पर शिक्षक नेता उदयशंकर”गुड्डू” एवं विकल्प के उपाध्यक्ष शिवनाथ पुरी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह कार्यक्रम सारण जिला अंतर्गत दाउदपुर के कोहरा मठिया स्थित वरिष्ठ नागरिक के सभागार में दिन के 11बजे से 23मार्च को संकल्प दिवस के

 

रूप में मनाई जाएगी।कार्यक्रम का उद्घाटन शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष व जेपी सेनानी शारदानंद सिंह करेंगे वहीं मुख्य वक्ता के रूप में जन साहित्यकार एवं श्रमिक नेता डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह होंगे।ज्ञातव्य हो कि शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी विचारधारा के पोषक थे जिन्होंने गोरी हुकूमत के खिलाफ भारत की आजादी हेतु अपने प्राणों की बाजी लगाई थी।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: प्रखंड के विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया “बिहार दिवस”

बिहारी स्‍वाभिमान जगाती यहां की मिट्टी.

रेलवे पेंशनरों के हक के लिए संघ संघर्ष करते रहेगा : डॉ अंसारी

पीने के साफ पानी को भी मोहताज हैं दुनिया के 79 करोड़ लोग.

Leave a Reply

error: Content is protected !!