बिहार दिवस पर योगिया हाईस्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

बिहार दिवस पर योगिया हाईस्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):

बिहार दिवस पर सारण जिले के एकमा प्रखंड के असहनी पंचायत के आर एन हाईस्कूल योगियां में प्रधानाचार्य लालबाबू यादव की अध्यक्षता में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को हुआ।

छात्र छात्राओं ने एक लघु रैली निकाली जिसमें शराब,व दहेज आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नारे लगायें।छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाईं और दीप जलाये।खुशबू रानी, निशा,रौशनी,अनु,मनीषा आदि ने जल- जीवन -हरियाली ,नशा मुक्ति आदि विषयों पर आकर्षक चित्रकारी की जिन्हें पुरस्कृत किया गया।

सुरेन्द्र मांझी, कृतमाला, रामेश्वर गोप, अर्चना आदि शिक्षकों ने बिहार के वैभवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपनी खोये स्वर्णिम समय को बहुत जल्दी प्राप्त करेंगे।इसके लिए हम सबों को मिलकर एक शिक्षित बिहार बनाना पड़ेगा।

रोजगार के साधनों को ईजाद करना पड़ेगा।मौके प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्रों को मिठाइयां खिलाकर खुशी प्रकट की गई।

यह भी पढ़े

राजस्थान के CM के बेटे पर धोखाधड़ी का क्या मामला है?

संकल्प दिवस के रूप में शहीदे आजम भगत सिंह की 92वें शहादत दिवस

गरीबनाथ मंदिर धनौरा में चैता का आयोजन

पुस्तकें कुछ कहना चाहती हैं,तुम्हारे पास रहना चाहती हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!