जी बी नगर के नथनपुरा में ट्रक व वैगेन आर की टक्कर,साईकिल सवार की र्ददनाक मौत
साईकिल सवार की पूरा शरीर मांस का लोथड़ा बना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जी बी नगर तरवारा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ही जी बी नगर के नथनपुरा गांव के समीप एसएच 73 पर ट्रक और वैगेन आर की टक्कर हो गयी। इस सड़क दुघर्टना में एक साईकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसआई राहुल भारती ने बताया कि एक बालू लदी ट्रक तरवारा की ओर से सिवान जा रही थी। वहीं विपरीत दिशा से आ रही वैगेन आर से नथनपुरा गांव के समीप टक्कर हो गयी। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक साईकिल सवार की मृत्यु हो गयी।

हालांकि ट्रक व वैगेन आर में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। साईकिल सवार के एक पैर और एक हाथ को छोड़कर बाकी शरीर बुरी तरह से कुचल कर मांस का लोथड़ा बन गया है।जिसके कारण मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़े