सीवान के पचरूखी में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में दरोगा राम का पुत्र भीखम राम और अर्जुन राम शामिल हैं।
चर्चाओं की मानें तो तीनों की मौत शराब पीने से हुई है। हालांकि, इसे लेकर खुल कर किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
गांव के लोगों के अनुसार गांव में कुछ अन्य लोग बीमार हैं, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े
बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में 4 की मौत, 10 घायल
शरीर में बदलाव देती है लिवर में समस्या का संकेत–डॉ अविनाश चन्द्र
10 साल की बच्ची की हत्या मामले में 13 वर्ष बाद 7 महिलाओं को आजीवन का कारावास.
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत नालन्दा में हुआ युवा संवाद.
आत्महत्या न कायरता होती है, न पलायन और न ही साहस,कैसे?