‘अग्निपथ’ के खिलाफ रेल इंजन में आग लगानेवाले 5 गिरफ्तार
सीवान स्टेशन पर 16 जून को हुई थी आगजनी, 1000 पर रेलवे ने कराई थी FIR
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ 16 जून को उपद्रवियों ने मालगोदाम पर खड़ी इंजन नंबर 33016 लुधियाना एन आर के चालक केबिन में आग लगा दिया था। इस मामले में रेलवे ने 1000 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब जांच के क्रम में इनमें से 5 प्रदर्शनकारियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए सभी युवा हैं। इनमें सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी 20 वर्षीय राजू कुमार, आसांव थाना क्षेत्र के करमवल गांव निवासी 19 वर्षीय भीम कुमार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहास गांव निवासी 22 वर्षीय प्रकाश कुमार सिंह, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सहचानी गांव निवासी 19 वर्षीय रोहित कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलौरी गांव निवासी 19 वर्षीय अंकुश कुमार शामिल हैं। सीवान रेलवे प्रशासन अन्य प्रदर्शनकारियों की खोजबीन करने में जुटी हुई है।
क्या हुई थी घटना
सीवान रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने बताया कि 16 जून की सुबह 9 बजे के करीब सीवान स्टेशन यार्ड स्थित गेट संख्या 91 पर करीब 1000 की संख्या में भीड़ अचानक आ गई थी। रेल परिचालन बाधित करने के उद्देश्य से सभी ट्रैक पर केंद्र सरकार विरोधी नारा लगाते हुए टायर एवं लकड़ी जलाकर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस पहुंची। परंतु समझाने-बुझाने के बावजूद धीरे-धीरे प्रदर्शन उग्र होता चला गया। इसी बीच मालगोदाम पर खड़ी इंजन नंबर 33016 लुधियाना एनआर के चालक केबिन में खिड़की से प्रदर्शनकारियों द्वारा ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया। इससे चालक सीट जल गई थी।
यह भी पढ़े
अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतारा.
ट्यूशन टीचर को रेप केस में 20 साल सजा.
मशरक की खबरें : बकरीद पर्व को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, शरारती तत्वों पर पुलिस की है नजर
घर के निकट बगीचे में झूलता मिला पति का शव.
रघुनाथपुर में बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक