उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराही के प्रांगण में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शिवाजी सायं शाखा के सौजन्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराही के प्रांगण में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने भगवाध्वज को गुरु मान कर उनके चरणों में पुष्प एवम् समर्पण अर्पित करते हुए गुरू पूजन किया। गुरु दक्षिणा के निमित आए बौद्धिककर्ता सह श्रीनाथ सरस्वती विद्यालय, बड़हरिया के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने कहा कि संघ अपनी मान्यता के अनुसार अपने गुरू भगवाध्वज को गुरू मान गुरु पूजन करता है और सभी स्वयंसेवक अपने गुरु के चरणों में समर्पण राशि अर्पित करते हैं।
जिस समर्पण राशि से अपने संघ का कार्य चलता है। उन्होंने कहा हमारा इतिहास के पन्नों में सभी युगों में गुरु के प्रति समर्पण और निष्ठा वृतांत से भरा हुआ है। जिसमें एकलव्य,कर्ण,अर्जुन जैसे अनेक शिष्य हुए जिन्होंने गुरु और शिष्य के बीच के समर्पण को हमारे धरा पर प्रतिस्थापित किया है।हम सभी ने भामाशाह कि धर्म और देश के प्रति समर्पण को देखा है।
उसी प्रकार वर्तमान समय में हम सभी स्वयंसेवकों को अपने तन,मन,धन का समर्पण अपने भगवा ध्वज के चरणों में अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण करने की आवश्यकता है। ताकि हमारा संगठन अपने राष्ट्र को परम वैभव तथा विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित करने में सक्षम हो।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह,मुख्य शिक्षक अस्मित कुमार, मंडल कार्यवाह बिट्टू कुमार के अलावे धनंजय रावत,सचिन कुमार,सोनू कुमार, राहुल कुमार, भीकू सोनी,पिकू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नाबालिग को रेप के बाद जबरन पिलाया तेजाब, हालत गंभीर.
घर पर सो रहे स्थानीय नेता के पिता की गोली मारकर हत्या
ट्रेन के इंजनों में शौचालयों की कमी के कारण महिला ट्रेन चालकों को होती हैं परेशानियां
विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा, जगदीश धनखड़ से है सीधा मुकाबला
मशरक में विद्युत चोरी से जलाने और राजस्व चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी