पूर्व बीडीसी सदस्य हुए सुपुर्दे खाक, जनाजा में उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अपने बेबाकी, जुझारूपन और कर्मठता के कारण क्षेत्रवासियों के दिलों में जगह बनाने वाले पूर्व बीडीसी सदस्य मो मजिबुल्लाह का जनाजा बड़हरिया प्रखंड के अटखंभा गांव के पैतृक आवास से रविवार को गमगीन माहौल में निकला। उनके निधन से समाज का हर तबका काफी दुखी नजर आया। बता दें कि बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगांवा पंचायत से दो बार पंचायत समिति सदस्य रहते हुए उन्होंने पंचायतवासियों की तत्परता और ईमानदारी की सेवा की थी।
रविवार की दोपहर को अटखंभा स्थित घर से उनका जनाजा निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शरीक हुए। जहां जनाजे की नमाज अदा कर अलविदा किया गया। शव यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे आसपास के महिला पुरूष एकत्रित थे। सभी उनकी मौत पर गहरी संवेदना जता रहे थे।
इस मौके पर पूर्व विधायक सह जदयू नेता मो नेमतुल्लाह,राजद नेता अधिवक्ता मो मोबिन, वरीय अधिवक्ता मन्नान अहमद, राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, प्रो महमूद हसन अंसारी, टी अहमद पप्पू, अनवारुल हक, बीडीसी सदस्य मकसूद आलम,पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम,पूर्व मुखिया सफीक अहमद, पूर्व कफील अहमद,नसीम अखतर, इकबाल अहमद, तनवीर अहमद, सरफराज अहमद,रिजवान अहमद,महंत यादव,लुकमान अहमद,बशीर अहमद,तनवीर जकी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
छपरा के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत, कई लोग घायल
फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने कराया सैकड़ों बेसहारों को भोजन
अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप