सिधवलिया की खबरें :  सरेया पहाड़ गांव से मारपीट मामले में लगन यादव गिरफ्तार

सिधवलिया की खबरें :  सरेया पहाड़ गांव से मारपीट मामले में लगन यादव गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव से मारपीट मामले के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लगन यादव है ।जिसे पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में उसके गांव सरेया पहाड़ से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

हिम्मतपुर गांव की रोजिदन बीबी सर्प दंश से हो गई अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव की रोजिदन बीबी सर्प दंश से अचेत हो गई वही उसके पुत्र ने सर्प को पकड़ अपनी मां का इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया पहुंचा।जिसे देख अगल बगल के लोग हतप्रभ रहे।अचेत महिला की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि नसरुदीन मियां की पत्नी रोजिदन बीबी अपने बेटे रोजादिन के साथ रविवार को खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान विषैले सर्प ने डंस लिया। महिला की शोर चीख सुन बेटे ने सर्प को हाथों में पकड़ लिया।सर्प काटने के बाद महिला के शरीर से खून निकलने लगा। महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया लाया गया तब तक महिला अचेत हो गई ।

 

शेर भोजहता गांव से  वारंटी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेर भोजहता गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार वारंटी का नाम रमण प्रसाद है। जिसे पुलिस ने पकड़ रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े

ट्रेन में चढ़ी गर्भवती महिला, हुआ लेबर पेन, ट्रेन में गूंजी किलकारी.

2024 में पहले से अधिक सीटें जीत कर नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम–अमित शाह

अलग अलग सड़क हादसे में तीन घायल, एक रेफर 

नल जल नली गली योजना और अभिलेखों का आदान प्रदान कराया गया 

आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं –शैलेश कुमार सिन्हा,एसपी,सीवान

Leave a Reply

error: Content is protected !!