प्रशिक्षित युवाओं व युवतियों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

प्रशिक्षित युवाओं व युवतियों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

विश्व प्रभा सामुदायिक भवन परिसर में प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र से प्रशिक्षित युवाओं व युवतियों के लिये रोजगार मेला का आयोजन किया गया । शुक्रवार को विभिन्न कंपनियों द्वारा   आयोजित इस मेले में प्रशिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

जेसीबी मिस्त्री , जेसीबी चालक , पोपलिन चालक, इलेक्टिशियन व कंप्युटर से संबंधित जानकार युवाओं का काॅनासिलिंग किया गया ।

इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक युवाओं को चयनित किया गया ।इस रोजगार मेला में सोनीपत से आयी मैटब्राक व फरिदाबाद की पोली मेडिक्योर लिमिटेड कंपनी सहित कई कंपनियों ने युवाओं के प्रतिभा का मूल्यांकन किया। सफल प्रतिभागियों को कंपनी के कार्य के लिये चयन किया ।

इस दौरान कौशल विकास सेन्टर हेड अभिशेक कुमार  ,  कंपनी के एचआर संजीव कुमार , एचआर नीतेश कुमार सिंह  , राणा सिंह , रवि कुमार  व पीयूष कुमार आदि सहित दर्जनों शामिल थे .

यह भी पढ़े

इंजीनियरिंग के मामले में भारत ने चीन को पछाड़, कैसे?

गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है,क्यों?

सीवान शहर के दो प्रमुख व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी,नकद बरामद

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, बोले- हम कट्टर ईमानदार

Leave a Reply

error: Content is protected !!