Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
पीएम मोदी के Top Fashion Looks जो उन्हें बनाते हैं 'स्टाइल आइकन' - श्रीनारद मीडिया

पीएम मोदी के Top Fashion Looks जो उन्हें बनाते हैं ‘स्टाइल आइकन’

पीएम मोदी के Top Fashion Looks जो उन्हें बनाते हैं ‘स्टाइल आइकन’

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी का अपना एक अलग ही रुतबा है, देश ही नहीं विदेश में भी उनकी  लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। मोदी सिर्फ बेहतरीन प्रधानमंत्री ही नहीं है बल्कि उनका ड्रेसिंग सेन्स भी कमाल का है, जो हमें उनकी तस्वीरों में देखने को मिल जाता है। बात चाहे उनके सिग्नेचर स्टाइल कुर्ता-पैजामा की हो या फिर रंग -बिरंगी पगड़ी की वह अपने फैशन से लोगों का दिल जीत ही लते हैं। चलिए आज जन्मदिन के मौके पर उनके बेस्ट लुक पर डालते हैं एक नजर

PunjabKesari
करोड़ों का सूट

सबसे पहले बात करते हैं उस सूट की जो 4.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। उन्होंने यह सूट अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने पर उनसे मुलाकात के दौरान पहना था। इसकी ख़ासियत यह थी कि इसमें मोदी का नाम स्वर्णाक्षरों में धारियों में लिखा हुआ था।

PunjabKesari
पारंपरिक स्टोल

एक  कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नागालैंड का एक पारंपरिक स्टोल पहना था, जिसमें जानवरों, पक्षियों और अन्य चीजों की आकृति बनी हुई थी। इस तरह के स्टोल को जोलियांग आदिवासी समुदाय के मर्द   त्योहारों और विशेष आयोजनों  में पहनते हैं।

PunjabKesari
टी-शर्ट और ट्राउजर

मोदी सिर्फ कुर्ते और नेहरू जैकेट पर ही निर्भर नहीं है वह मौके और जगह के अनुसार कपड़ों का चयन करते हैं। उनकी एक गोल्फ खेलते की तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह खिलाड़ी की तरह ही धारीदार ​गोल्फ स्टाइल टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए थे। इस लुक में उन्हे देख लोग हैरान रह गए थे।

PunjabKesari
मुजीब जैकेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काले रंग का ‘मुजीब जैकेट’ का खूब चर्चा में रहा था। यह ऊंचे गले का बिना बांह का पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला कोट है जिसके निचले हिस्से में दो जेब, बाएं हिस्से में ऊपर एक जेब और पांच से छह बटन लगे होते हैं।

PunjabKesari

महंगा चश्मा

कपड़ों के अलावा उन्हे  एक्सेसरीज का भी बेहद  शोक है। कहा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी का चश्मे BVLGARI ब्रांड के होते हैं, जो की इटली की कंपनी के है। सूर्यग्रहण को देखते हुए उन्होंने जिस चश्मे को ले रखा था उसकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही थी।

PunjabKesari
नारंगी टोपी

इसके अलावा पीएम मोदी ने रोड शो में जो नारंगी रंग की टोपी पहनी थी उसकी चर्चा भी लंबी चली थी। इस टोपी को विशेष रूप से डिजाइन किया गया था जो भारतीयता का प्रतीक है। टोपी पर चिकन कढ़ाई के काम के साथ बीजेपी लिखा हुआ था, साथ में हरा और सफेद रंग का तिरंगे भी दर्शाया गया था।

PunjabKesari
ब्लैक सूज

पीएम मोदी खादी का कुर्ता और उसके कॉम्बिनेशन में व्हाइट रंग का चूड़ीदार पजामा ही पहनना पसंद करते हैं। उसके साथ लैदर की काले रंग की जूतियां उनके लुक को और भी इंप्रेसिव बना देती हैं। कोट पैंट के साथ भी वह ब्लैक सूज ही पहनते हैं।

तिरंगे की धारियों वाले सफेद रंग के साफे ने मोहा मन

तिरंगे की धारियों वाले सफेद रंग के साफे ने मोहा मन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर नौवीं बार तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने जो ड्रेस पहनी, उसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. तिरंगे की धारियों वाला सफेद रंग के साफा में पीएम मोदी कुछ अलग ही नजर आ रहे थे.

हर लुक और हर स्टाइल में छा जाते हैं पीएम मोदी

हर लुक और हर स्टाइल में छा जाते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी कई बार पश्मीना शॉल और खादी कुर्ते में नजर आ चुके हैं. हर लुक और हर स्टाइल में पीएम मोदी छा जाते हैं. उनका स्टाइल युवाओं को आकर्षित करता है. इसलिए उन्हें स्टाइल आइकन कहना गलत नहीं होगा.

पीएम के परिधान होते हैं अक्सर चर्चा का विषय

पीएम के परिधान होते हैं अक्सर चर्चा का विषय

पीएम मोदी हर जगह अलग स्टाइल में नजर आते हैं, और जिस राज्य में जाते हैं अक्सर वहीं की वेशभूषा में ही दिखते हैं.

पीएम मोदी की जैकेट भी काफी मशहूर

पीएम मोदी की जैकेट भी काफी मशहूर

पीएम मोदी की जैकेट भी काफी मशहूर है. लोग मार्केट जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैकेट खरीदने लगे हैं.जैकेट में पीएम मोदी काफी फबते हैं.

सूटेड बूटेड स्टाइल मोह लेता है मन

सूटेड बूटेड स्टाइल मोह लेता है मन

राष्ट्रीय त्योहारों पर उनकी रंग बिरंगी पगड़ियां जनता का मन मोह लेती हैं तो विदेशी दौरों पर उनका सूटेड बूटेड स्टाइल उन्हें नया रूप देता है.

मोदी ने पहना अपने नाम का ही सूट

मोदी ने पहना अपने नाम का ही सूट

जनवरी 2015 में, ओबामा की भारत यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी के सूट को लेकर जितना बवाल हुआ, वो शायद ही किसी नेता के पहनावे पर हुआ हो. दरअसल मोदी ने अपने नाम का ही सूट पहना था जिसकी कीमत 11 लाख रुपये थी. बाद में सूट की नीलामी की गई और वो 4.31 करोड़ रुपये में बिका, नीलामी से मिले पैसे गंगा की सफाई के फंड में लगे.

सर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांधी

सर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांधी

2017 के गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी राजपथ के मुख्य समारोह में शरीक होने पहुंचे तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं. जैसे ही पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकले लोगों ने देखा कि उन्होंने सर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांध रखी है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की गुलाबी पगड़ी की खूब चर्चा होने लगी.

सफेद कुर्ते के साथ रंग-बिरंगी फ्लोरल शॉल पहनी

सफेद कुर्ते के साथ रंग-बिरंगी फ्लोरल शॉल पहनी

मई 2015 में तीन दिन के दौरे पर चीन पहुंचे नरेंद्र मोदी के स्टाइल का क्या कहना. दौरे पर पीएम मोदी ने सफेद कुर्ते के साथ रंग-बिरंगी फ्लोरल शॉल पहनी थी और यही नही उसके साथ उन्होनें काला चश्मा भी पहना. जो सोशल मिडीया पर चर्चा का विषय बना रहा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!