सिधवलिया की खबरें : पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर की हुई सफाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत स्थित पितम्बरा पोखरे की साफ सफाई की गई जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने किया l
उक्त निर्माणाधीन अमृत सरोवर की सफाई के दौरान पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 75वाँ अमृत महोत्सव के अंतर्गत गोपालगंज जिले में भी दर्जनों पुराने पोखरों को अमृत सरोवर के रूप में निर्माण करना है जिसमे इस पितम्बारा पोखरे को भी अमृत सरोवर के रूप में निर्माण हो रहा है , जो निर्माणाधीन है l
इससे जल संरक्षण होगा तथा मत्यपालन कर आय बढ़ सकती है l साथ ही, इस पोखरे के निर्माण से धार्मिक महता बढ़ जाएगी l साथ ही , पूजा पाठ करने वालों की सुविधा , स्नान करने की सुविधा तथा पर्यटकों का अड्डा भी बन सकता है l इस पोखरे के अमृत सरोवर बन जाने पर पार्क भी बनेंगे जिसमे लोग घूमने के लिए भी आएंगे l
जल संरक्षण होने से पशुओं को भी पानी पीने का एक माध्यम हो जाएगा l साफ सफाई के दौरान खर पतवार सहित अन्य कचरे की सफाई की गई l मौके पर, विनय यादव, परशुराम सिंह, सुभाष यादव, बिरेंद्र सहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l
किशोरी के साथ मारपीट व छेड़खानी, तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सकला गांव में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक किशोरी को मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी किशोरी भुटी राय की बेटी ममता कुमारी है।
ममता के बयान पर थाने में धनंजय कुमार, अजय कुमार तथा केश्वर राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में छेड़खानी का भी आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : घोघाड़ी नदी में नहाने के दौरान लड़का डूबा, खोजबीन जारी
घुस लेते मुखिया को निगरानी विभाग के टीम ने किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर में दिनदहाड़े दरवाजे पर खड़ी बाइक हुई चोरी
अखंड भारत के क्रांतिकारी अग्रदूत थे भगत सिंह!
एक मुख्य पार्षद प्रत्याशी ने नाम वापस ली