राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर ही देश का होगा विकास : हरेंद्र प्रसाद सिंह
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्गो पर चलकर ही देश को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। उक्त बातें भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा का पाठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पढ़ाया था, जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। स्वच्छता को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में शुरू से अंत तक प्रमुख स्थान दिया, जिससे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरी ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत बनाने के लिए नियमित रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और उनके जीवन चरित्र को अपना आदर्श बनाने का प्रयास भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से किया जा रहा है।
उन्होंने अपने सम्बोधन में जय जवान जय किसान के स्लोगन के उद्देश्य तथा 1965 के देश की स्थिति में एक दिन के उपवास कार्यक्रम के महत्व पर भी चर्चा की। उन्होंने आज के समय मे बापू और शास्त्री के आदर्श और सुझाव अपने की आवश्यकता महसूस होने की बात कही।
स्काउट मास्टर अरुण पराशर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक युवा अपने जीवन में समाज और पारिवारिक परिवेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।स्काउट मास्टर अमन राज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन चरित्र वर्तमान समय में काफी प्रासंगिक है। खासकर आज देश में स्वच्छता को प्रोत्साहित करना है। पर्यावरण को संरक्षित करना है और नैतिकता का अभाव दिख रहा है । ऐसे में महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही उनके सपनों का भारत बनाया जा सकता है।
भारत स्काउट एंड गाइड की और से आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट चंदन कुमार पंडित ने किया। इस मौके पर सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर हम प्रार्थना में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सहित जिले के विभिन्न यूनिटों के 70 स्काउट 40 गाइड ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
जदयू जिला कार्यालय में गांधी जी की जयंती धूम धाम से मनाया गया
बिहार में नर देवी मंदिर में शाम ढलने के बाद होते हैं अलौकिक चमत्कार
संविधान निर्माण में गांधी की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित
भगवानपुर हाट की खबरें : शारदीय नवरात्रि के सातवेंं दिन पूजा को ले निकाली गई कलश यात्रा
एक राज्यविहीन व्यक्ति की सत्य घटना: फिल्म ‘द टर्मिनल मैन’ में
सांसद रूढ़ी के प्रयास से मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 5 लाख का स्वीकृति पत्र