रेलवे का सिधवलिया में दूसरा रैंक पॉइंट बनेगा
सिधवलिया में मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
सिधवलिया में राजस्व कर्मचारी को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रेलवे बोर्ड ने यातायात सुविधाओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के सिधवलिया स्टेशन पर नए रेट हैंडलिंग साइडिंग (रैंक पॉइंट ) का निर्माण होगा, जो गोपालगंज जिले में दूसरा रैंक पॉइंट बनेगा l जिस पर व्यवसायियों एवं कारोबारियों को माल भेजने और प्राप्त करने में आसानी होगी l ऐसे , हथुआ जिले का पहला रेक पॉइंट था , और वह दबंगता तथा राजनीतिक दबाव का शिकार होने के कारण बंद हो गया l
परंतु सिधवलिया स्टेशन पर बनने वाला रैक पॉइंट जिले का दूसरा रेट पॉइंट होगा , जिस पर कारोबारियों एवं व्यवसायियों को अपना माल यथा गिट्टी सीमेंट बालू आदि बाहर भेजने और प्राप्त करने में काफी सहूलियत मिलेगी l इस रेड पॉइंट बनने से सिधवलिया के आसपास के लोगों में स्वरोजगार एवं रोजगार बढ़ेगा जिससे स्थानीय लोगों की आय बढ़ जाएगी l यहां के मजदूर , जो रोजगार के लिए पलायन करते थे, वे बाहर न जाकर यही रोजगार प्राप्त करेंगे l
सिधवलिया स्टेशन पर रैंक पॉइंट बनने से इर्द-गिर्द छोटी बड़ी दुकानों की संख्या भी बढ़ जाएगी l जिससे दुकानदारों की संख्या और यहां की आय बढ़ जाएगी l यह मुख्य सड़क मार्गो से जुड़ जाएगा जिससे आने जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी और आय का बहुत बड़ा स्रोत सिधवलिया स्टेशन का बनने वाला रैक पॉइंट ही होगा l
सिधवलिया में मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया l प्रखंड के जलालपुर, झझावा,बरहीमा , शेर सहित दर्जनों मस्जिदों में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर नमाज अदा कर उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की गई l
वहीं, सिधवलिया के नूरी मस्जिद में हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर नमाज अदा करने के उपरांत मौलाना अली अकबर तथा रिजवान साहब ने कहा कि ईद मिलाद – उन – नबी दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला खुशी का दिन के रूप में एक त्यौहार है जो दुनिया भर के मुसलमान खुशी जाहिर कर धूमधाम से मनाते हैं l उन्होंने कहा कि अल्लाह ने इसी दिन हजरत मोहम्मद साहब को इस धरती पर भेजा जिसमें दुनिया की हर खूबियां मौजूद थी l
इसलिए उन्होंने उनके पद चिन्हों पर चलने का आवाहन करते हुए सभी उपस्थित मुसलमानों से उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की l वही प्रखंड के महम्मदपुर में भी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकालकर पांडे टोला, महम्मदपुर चौक, टेकनावास सहित दर्जनों स्थानों पर मोहम्मद साहब के नारों से नवाजा गया l मौके पर नौशाद अली, मुखिया विनय , मुस्तकीम, नजरूद्दीन इरफान हुसैन हुसैन नूर हसन, इरफान, साहेब हुसैन , इस्मायल अंसारी , अकबर टेलर सहित दर्जनों बच्चे शामिल थे l
सिधवलिया में राजस्व कर्मचारी को मारपीट कर किया घायल
महम्मदपुर थाने के शीतलपुर बांध पर गंडक नदी के जलस्तर का जायजा लेने गए राजस्व कर्मचारी शंभू प्रसाद शांडिल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट से जख्मी राजस्व कर्मचारी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शंभू प्रसाद ने महम्मदपुर थाने में आवेदन देकर कहा है कि शीतलपुर में पानी का रिसाव हो रहा था। जिसे देखने के बाद विभागीय अधिकारियों को सूचित किए। तब तक चार-पांच लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- यह भी पढ़े……..
- छपरा की धरती पर सीवान ब्लड डोनर क्लब को किया गया सम्मानित
- गंडक के लगातार बढ़ते जलस्तर ने मचायी तबाही
- सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की माता प्रभा देवी के श्रधंजलि सभा मे देश व राज्य स्तर के कई दिग्गज नेता अधिकारी ईस्ट मित्र हुए शामिल।