वाराणसी राजातालाब में तहसील बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह

वाराणसी राजातालाब में तहसील बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / राजा तालाब तहसील में दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब वाराणसी शपथ ग्रहण समारोह अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार राय महामंत्री विजय कुमार भारती कैश ण जिला के लोकसभा सांसदमुख्य अतिथि माननीय बृजभूषण शरण सिंह जी के द्वारा किया गयाऔर विशिष्ट मुख्य अतिथि ईशा दुहन आईएएस जिलाधिकारी चंदौली के कर कमलों द्वारा ग्रहण समारोह का समापन किया जानाथा किसी कारण नहीं आ पाई तो माननीय के द्वारा कियागया माननीय संसदबृजभूषण शरण सिंह जी के द्वारा राजातालाब तहसील में बना मंदिर संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर मैं आचार्य वैदिक पंडित अमित पांडे संजय मिश्र पं करन दुबे पं रोहित कुमार मिश्रा हनुमान जी के ऊपर चांदी का मुकुट पहना कर पूजन एवं श्रृंगार कराया गया इसके बाद शपथ समारोह की किया गया वरिष्ठ पत्रकार दैनिक शैलेंद्र कुमार सिंह पिंटू एवं जय चंद्र रोहित कुमार मिश्रा अनिल मिश्रा अरे पत्रकार उपस्थित रहे और इस समारोह में अजय राय वस्त्र देकर अधिवक्ता सम्मान किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!