जीरादेई बीडीओ को पुस्तक भेंट
सिवान में भगवान बुद्ध का पदचिन्ह
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर को सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक सह शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह ने प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक सप्रेम भेंट किया । शोधार्थी ने बताया कि इस पुस्तक में भगवान बुद्ध के जीवन काल से सम्बंधित स्थलों व तथ्यों का उल्लेख किया गया है ।
उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध व भगवान महावीर सिवान जिले के पपौर व जीरादेई प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र के अनेकों बार पधार चुके है । उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के सिवान जिले में परीक्षण उत्खनन के जांच पत्र से ज्ञात होता है कि यहाँ बहुत प्राचीन पुरातात्विक अवशेष का भंडार है जो सिवान के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करता है ।
बीडीओ ने बताया कि मुझे पढ़ने की बचपन से ही आदत तथा इतिहास से काफी लगाव है ।उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में सिवान जिले के ऐतिहासिक ,पुरातात्विक महत्व के स्थलों के बारे में विस्तार से वर्णन दिख रहा है जिसे पढ़ने के बाद काफी जानकारियां मिलेगी ।इस मौके पर जीरादेई पत्रकार यूनियन के संयोजक रवि कुमार सिंह उर्फ सोनू ,पत्रकार अंगद प्रसाद ,ई आदित्य राज पांडेय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने फौरन तुर्की भेजी मदद
SC से राणा अय्यूब को झटका,क्यों?
इंटर परीक्षा केंद्र पर पिता करते रहे इंतजार, प्रेमी संग बेटी हुई फरार