साइबर अपराध के लिए अलवर पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन
ठगी की रकम को फ्रीज किया जा सकेगा, रेस्पॉन्स टीम का गठन
श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्कः
अलवर में साइबर ठगी की रकम को ठगों तक पहुंचने से पहले फ्रीज करा रकम रिटर्न कराने के लिए अलवर पुलिस ने कमान कस ली है। अब किसी के साथ साइबर ठगी होती है और तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन व मोबाइल नंबर 100, 112, 8764874306 पर सूचना देकर ठगी की रकम को ठगों के हाथ जाने से रोका जा सकता है।
इसके लिए अलवर एसपी आनंद शर्मा ने साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सेल गठित की है। साइबर ठगी के पीडित cybercrime.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं। समय पर शिकायत मिलने से रकम को होल्ड कराकर रिटर्न कराया जा सकता है।
गंगानगर में काम कर रही इसी तरह की सेल ने 11 महीने में करीब 90 लाख रुपए आमजन के रिर्टन कराए थे। जबकि अलवर जिले में प्रदेश में सबसे अधिक साइबर ठगी के केस आते हैं।
इस नंबर पर कॉल करें और सूचना दें
हेल्पलाइन व मोबाइल नंबर 100, 112, 8764874306 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर वॉट्सऐप के जरिए सूचना व आवश्यक जानकारी भेजी जा सकती है। कोशिश करें कि फ्रॉड होने के तुरंत बाद सूचना दें।
अधिकतम सात से 8 घंटे की अवधि के दौरान ही फ्रॉड किया पैसा फ्रीज करने की संभावना रहती है। इससे अधिक समय के बाद फ्रॉड की राश आगे बढ़ जाती है। उसे बाद में वापस लाना मुश्किल होता है। इसको लेकर पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस दौरान एएसपी सरिता सिंह, कोतवाल राजेश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
किसी भी तरह की ठगी हो
एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की ठगी हो। चाहे ओएलएक्स, ओटीपी, एसएमएस, सेक्सटॉर्शन या किसी अन्य तरीके से की गई ठगी हो। समय पर शिकायत करने पर उस ठगी की रकम को वापस लाने का काम किया जा सकता है।
इसी प्रयास के तहत स्पेशल सेल काम करेगी। ठगी के शिकार व्यक्ति को केवल सूचना व जानकारी उपलब्ध करानी होगी। केवल पुलिस के बताए नंबर पर ही जानकारी दें।
यह भी पढ़े
Balika Vadhu की छोटी आनंदी अब बड़ी होकर हो गई है काफी बोल्ड, टीवी इंडस्ट्री छोड़ कर रही हैं ये काम