Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
GT vs CSK Head To Head IPL 2023 Qualifier 1 Chennai Fans soul will tremble after seeing this Record against Gujarat - श्रीनारद मीडिया

GT vs CSK Head To Head IPL 2023 Qualifier 1 Chennai Fans soul will tremble after seeing this Record against Gujarat

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

GT vs CSK Head To Head, IPL 2023 Qualifier 1: आईपीएल 2023 का प्लेऑफ चरण मंगलवार से शुरू हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) और चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) क्वालीफायर-1 में टकराएंगी। दोनों की टक्कर सीएसके के गढ़ चेपॉक स्टेडियम में होगी। जीटी जहां लीग चरण में टेबर टॉपर रही वहीं सीएसके ने दूसरा स्थान कब्जाया। जीटी ने 14 मैचों में से 10 जीते और 4 गंवाए। उसने 20 अंक हासिल किए। सीएसके ने 14 मैचों में 8 बार विजयी परचम फहराया। धोनी ब्रिगेड का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। उसे 17 अंक मिले।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था। हार्दिक पांड्या की अगुवाली वाली जीटी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसका चेन्नई के खिलाफ भी दमदार रिकॉर्ड है, जिसे देखकर सीएसके फैंस की रूह कांप जाएगी। जीटी और सीएसकी के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें दोनों का कुल तीन बार आमना-सामना हुआ है। जीटी ने तीनों बार सीएसके को धूल चटाई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएसक की किस्मत चेपॉक में बदलेगी?

16वें सीजन का आगाज गुजरात और चेन्नई के मैच के साथ हुआ था।  गुजरात ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच 6 विकेट से जीता। सीएसके ने 178/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जीटी ने 19.1 ओवर में 182/5 जुटाए। इससे पहले, दोनों की 15वें सीजन में दो बार लीग चरण में टक्कर हुई। सीएसके ने 17 अप्रैल 2022 को पुणे में 170 रन का टारगेट दिया, जिसे गुजरात ने एक गेंद बाकी रहते चेज किया। गुजरात ने यह मैच 3 विकेट से अपने नाम किया। जीटी ने 15 मई 2022 को मुंबई में सीएसके को 7 विकेट से रौंदा। जीटी को इस मुकाबले में केवल 134 रन का लक्ष्य मिला था, जिस उसने 19.1 ओवर में हासिल किया।

वैसे, जीटी के लिए चेपॉक में चेन्नई से पार पाना आसाान नहीं होगा। यहां सीएसके ने 63 मैच खेले हैं और 44 मर्तबा जीत दर्ज की है। सीएसके ने सिर्फ 18 मैचों में हार का मुंह देखा है। सीएसके का इस स्टेडियम में हाईएस्ट स्कोर 246 और लोएस्ट स्कोर 109 है। गौरतलब है कि  क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में एंट्री करने के लिए एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम की क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ंत होगी। एलिमिनेटर 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच होगा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!