सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़े की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर (सारण)सीएचसी पानापुर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. चंदेश्वर सिंह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव एवं स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने संयुक्त रुप से इसकी विधिवत शुरुआत की।
इस मौके पर उपस्थित लोगों व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 1 जून से 15 जून तक चलेगा इस दौरान आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर घर पहुचकर बच्चो की जांच पड़ताल करेगें और ओरल रिहाईड्रेशन साल्ट यानि (ओआरएस) का वितरण करेंगे।
किसी बच्चों में दस्त की गंभीर समस्या दिखने पर उसे सीएचसी में लाकर उसका समुचित उपचार देना सुनिश्चित करेगें। उन्होनें कहा कि इस कार्य में लगे कर्मियों की लगातार निगरानी की जाएगी। शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर वर्तमान में चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डा. विकास कुमार, प्रियांशु प्रकाश, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, एएनएम शशिकला कुमारी, कामिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, अमृति कुमारी, रंजुला कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
2024 में बिहार के लोक सभा के 40 सीटों पर भाजपा जीतेगी – रूढ़ी
आठवें पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद राजवल्लभ सिंह
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
शिमला के आईजी का कौड़िया में हुआ स्वागत
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की रसोइया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर लगाई आरोप
बिहार में फिर से NIA की रेड, PFI के जुड़े शख्स के घर पहुंची टीम; 3 घंटे तक की छापेमारी