बारिश के पानी से बुझा धरती का प्यास मुरझाते फसलों में लौटी जान
किसानों में बारिश होने से खुशी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से धरती का प्यास बुझ गया है । खेतों में चारो तरफ पानी ही पानी हो गया है । किसान महंगी लागत से ढंकी रोपनी तो कुछ कर लिए थे लेकिन रोपनी के बाद पानी के अभाव में धान , मक्का , अरहर , सब्जी के फसल सूखने लगे थे । जिसमे बारिश के पानी मिलने से जान लौट आई है । बारिश के पानी खेतो में दिखने लगा है । जिससे किसनखुश नजर आ रहे है । सोमवार की सुबहसे ही किसान धान का बिचड़ा उखाड़ने के काम में जुट गए है ।
खेतो में ट्रैक्टर द्वारा केवाला करने का काम जोरशोर से शुरू हो गया है । किसान निचले स्तर के खेतो में पहले ही धान की रोपनी पंप सेट अथवा नहर से कर चुके थे लेकिन उतरी तल की जमीन में पानी के अभाव में रोपनी बाधित थी । रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने किसानो के आशा को पंख लगा दिया है । एक तरफ किसान बारिश के पानी से रोपनी में जुट गए है । वहीं पहले रोपी गई धान में उर्वरक का छिड़काव शुरू कर दिए है ।
प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर , सारी पट्टी , जगदीशपुर , नदुआं , चोरौली , सोंधानी सहित अन्य गांवों में किसान पानी के अभाव में घर बैठ गए थे । वह खेतों में निकल पड़े है । कृषक ओम प्रकाश पांडेय , आशुतोष पांडेय , कामेश्वर सिंह आदि ने बताया कि देर ही सही लेकिन भरपूर बारिश होने से कृषि क्षेत्र को लाभ हुआ है । चोरौली निवासी प्रगति किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बारिश से किसानो को लाभ हुआ है । उन्होंने कहा कि धान , मक्का , सब्जी , अरहर के फसल पर इस बारिश का अनुकूल असर दिखेगा ।
कृषि वैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि किसान खेतो में मेडबंदी कर पानी को रोक रोपनी शुरु कर दें । अगर जिस भी किसान के पास धान का बिचड़ा नही है वह धान की सीधी बोआई कर दें । जिस किसन ने 15 से 20 दिन पुर्व धान की रोपनी किए है । वह उस खेत में यूरिया का छिड़काव जरूर करें लेकिन अधिक पानी वाले खेतो में नही ।
यह भी पढ़े
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मातृभाषा के जरिए आर्थिक सम्बल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक , कोई नया प्रस्ताव नहीं
पानापुर की खबरें – विधायक ने किया कला मंच का उद्घाटन
PM Modi को मिलेगा लोकमान्य तिलक पुरस्कार,क्यों?
प्रेमचंद का साहित्य युगांतकारी है- प्रो.प्रसून दत्त सिंह
ग्रापए की तहसील इकाई गठित, धीरज मिश्रा को मिली कमान
बिहार : पटना में पार्षद के पति को अपराधियों ने मारी गोली