ट्रक के चपेट में आया अटो, चालक की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सीवान)
सीवान जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर सीवान मुख्य मार्ग पर चैनपुर स्कूल के समीप बीती रात एक ट्रक ने ऑटो को अपने चपेट में ले लिया इस हादसे में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक ऑटो चालक चैनपुर निवासी रामचंद्र पटेल के 52 वर्षीय पुत्र प्रयाग पटेल था.बताया गया कि आटो चालक प्रयाग पटेल रोज की तरह सवारी को उसके गंतव्य स्थान तक छोड़कर अपने घर लौट रहा था तभी सीवान के तरफ से तेज गति में सिसवन के तरफ जा रही एक ट्रक, ऑटो को सामने से रौद दिया जिसमें ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ट्रक अनियंत्रित होकर एक लोहे के खंभ में टकरा गई.
घटना की सूचना पर गश्ती में तैनात एएसआइ संतोष ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोरस्टमार्टम के लिए सिवान भिजवाया.इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पति के मौत के बाद पत्नी लालती देवी का रो रो कर बुरा हाल. बताया गया कि ऑटो चालक की पांच बेटियां और दो बेटे हैं.जिसमें चार बेटियों व दो बेटों की शादी करनी है।
यह भी पढ़े
पुलिस कांस्टेबल पति का शव देख पत्नी हुई बदहवास, एसपी साहब भी रो पड़े
दरभंगा में हुई गोली कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
माँझी रेलपुल के बीचोबीच अचानक रुकी उत्सर्ग एक्सप्रेस! मची अफरा-तफरी!
मुजफ्फरपुर में विवाहित महिला का हुआ सौदा, 51 हजार में बहन को बेचकर करवाई दूसरी शादी