बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे पैसे, बाइक सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर छीना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में छिनतईकी वारदात में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा अग्रतर कार्रवाई को की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. ताजा मामला बगहा के रामनगर से सामने आ रहा है. जहां एक महिला के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है.
एक लाख रुपए की छिनतई
:मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर में बाइक सवार अपराधियों ने महिला से एक लाख रुपए की छिनतई की है. बताया जा रहा कि महिला अपने बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालकर पति के साथ जा रही थी. इसी दौरान सरेराह बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पैसों की छिनतई की और मौके से फरार हो गए.
पैसे लेकर भाग गए लूटेरे:घटना को लेकर रामनगर के रायबारी महुअवा निवासी नेजामुदीन अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी नेशा भारतीय स्टेट बैंक के हरीनगर शाखा से एक लाख रुपए निकालकर बाजार में शादी का सामान खरीदने जा रही थी. तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उससे रुपया का थैला छीन लिया. पति, बेटी और पत्नी तीनों बाइक के पीछे दौड़ते चिल्लाते रहे लेकिन लुटेरे भाग गए. मेरी पत्नी बैंक से पैसे निकालकर मेरे साथ बाजार जा रही थी. हम दोनों बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने बाजार जा रहे थे. इस बीच रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने मेरी पत्नी के साथ छिनतई कर एक लाख रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.”-
निज़ामुद्दीन, पीड़ित
: पति ने रामनगर थाना पुलिस को सूचना दी:इस घटना के बाद पीड़ित महिला और उसके पति ने रामनगर थाना पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. हालांकि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में छिनतई करते वीडियो मिला है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उन्हे पकड़ने में जुटी है.
यह भी पढ़े
बिहार: मुंगेर में हथियार के साथ दो अपराधी धराए, 10 जिंदा कारतूस भी बरामद
जिस होटल में मिली लड़की, वह 15 दिन के लिए उसी के नाम था बुक; 60 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का खेल
यूपी में देसी के आगे अंग्रेजी शराब पीछे,जानें एक साल में कितने करोड़ लीटर गटक रहे लोग