बंद घर में चोरों ने लाखो रुपये के सामग्री गहना की किया चोरी 

बंद घर में चोरों ने लाखो रुपये के सामग्री गहना की किया चोरी

पीड़ित अज्ञात चोर के बिरुद्ध थाना में लिखित शिकायत की

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण  (बिहार):


ठंड के प्रभाव के कारण लोग सँध्या के समय ही घरों में दुबक जा रहे है।परिवेश शांत देख चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।स्थानीय थाना क्षेत्र के बालाहां गाँव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने रामजीत शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

रामजीत शर्मा की पुत्री आरती देवी ने अमनौर थाना मे दिए आवेदन मे बताया है की एक माह पहले ज़ब मै घर की साफ सफाई के लिए घर आयी थी उस दौरान सबकुछ ठीक था और मै अपने ससुराल चली गई. जिसके बाद आज सुबह ज़ब मै यहाँ पहुंची और मेन गेट का ताला खोलकर घर के अंदर गई तब देखा की घर का ताला टुटा हुआ है और अलमारी का लॉक भी टुटा हुआ है ।अंदर देखा तो सारा सामान गायब पाया।

घर के अंदर रखे सूटकेश का भी ताला टूटा हुआ था । उसमे से भी सारा सामान गायब हों गया है।
चोर छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

आरती ने आगे बताया की अलमारी मे रखे ढाई लाख का गहना तथा पंद्रह हजार रूपये नगद अटैची में रखा हुआ था,कीमती कपड़ा बर्तन चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया है।लोगो ने बताया की चोर कोई बाहरी नही आस पास के होने की बात कही।

वहीं इस घटना की सुचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह एवं वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार सिंह मौक़े पर पहुँचे तथा अमनौर थाना को इसकी सूचना दिया. जिसके बाद अमनौर थाना मौक़े पर पहुँच मामले की छानबीन मे जुट गई।

यह भी पढ़े

 ग्यारह हजार के बिजली की तार गिरते ही लोगो मे अफरा तफरी मंचा गई 

मशरक की खबरें :  सारण के मशरक में  दो कमरे मेंं होती है  8 वीं तक पढ़ाई

   देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है-विधायक 

संसद की सुरक्षा में चूक के ‘मास्टरमाइंड’ ललित झा को लेकर बड़ा खुलासा, पिता और भाई ने बताया ‘असली सच’

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 16 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

सिसवन की खबरें : पंचायत उप चुनाव में तीन लोगों ने किया नामांकन

Leave a Reply

error: Content is protected !!