डोली में बैठ मनोहर विवाह करने पहुंचा जई छपरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

डोली में बैठ मनोहर विवाह करने पहुंचा जई छपरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

कहां गई डोली और कहां गए कहार

अब बारातों में डोली के जगह दिख रहे है लग्‍जरी वाहन

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

दशकों पूर्व शादी समारोहों में दूल्हा दुल्हन को बिठाकर  ले जाने वाली शाही सवारी के रूप में प्रचलित रही लकड़ी से     बनी डोली वर्तमान दौर में लगभग विलुप्त सी हो गई है। दूल्हा दुल्हन को डोली में बिठाकर तथा उन्हें कन्धे पर उठाकर मिलों तक ले जाने वाले मजबूत शरीर वाले कहाँर भी अब कहीं नही दिखते।

शुक्रवार की रात माँझी प्रखंड के जई छपरा गाँव में सीमावर्ती बलिया जनपद के दूबहड़ से आई बारात में इतिहास बन गयी डोली  पर सवार होकर पहुँचे दूल्हे राजा को देखने के लिए आसपास के लोगों खासकर महिला व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी।

 

शादी समारोह में मौजूद लोग कौतूहल वश दूल्हे से ज्यादा लकड़ी से बनी डोली तथा उसे कन्धे पर उठाकर ढोने वाले कहाँर को निहार रहे थे।

शनिवार की सुबह दुबहड़ से चलकर सरयु नदी के रास्ते नाव पर सवार होकर ब्याह रचाने पहुँचे दूल्हा मनोहर चौधरी के साथ बिहारी चौधरी की पुत्री बसंती कुमारी पारम्परिक रस्म के साथ विदा हुई। डोली पर बैठ कर परम्परागत तरीके से विदा होते दूल्हा दुल्हन तथा अश्रुपूरित नेत्रों से अपनी लाडली को विदा करते परिजनों को देखकर लोगों को वर्षों पुरानी प्रचलित रीति रिवाज की याद ताजा हो गई।

वर्तमान दौर में लग्जरी गाड़ियों में हंसते मुस्कुराते तथा टा टा बॉय बॉय करते दूल्हा दुल्हन की होने वाली अत्याधुनिक विदाई की चल रही परिपाटी के बीच नई पीढ़ी के लिए अजीबोगरीब सवारी डोली का लुत्फ उठाते दूल्हा दुल्हन का अंदाज देख कर लोगों में कौतूहल सा दृश्य उतपन्न हो गया। बाद में दूल्हा दुल्हन की डोली समेत बारात नाव से बलिया जनपद के लिए खुशी खुशी रवाना हो गई।

नई पीढ़ी को अपने संस्‍कृति और पंरपरा को जिंदा रखने के लिए मनोहर जैसा कदम उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़े

पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए भाजपा से अन्य दिवस को लेकर 15 सवाल किए

 नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी  जैकी मांझी गिरफ्तार

मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये

सीवान के मथुरापुर में महिला के सिर में गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा 

जदयू जिला सचिव ने नीलगायों से मुक्ति दिलाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की कृषि मंत्री से मांग की

Raghunathpur: गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!