देवी जागरण में रातभर झूमते रहे श्रोता,गंगाबाबा के जयकारे से गूंजता रहा पंडाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं गांव स्थित संत शिरोमणि गंगाबाबा की पुण्यतिथि देवी जागरण का आयोजन गंगाबाबा समाधि स्थल परिसर में शुक्रवार की रात में किया गया। कार्यक्रम के पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक देवेशकांत सिंह, बीजेपी नेता पं राहुल तिवारी, समाजसेवी डॉ अशरफ अली, अमीरुल्लाह सैफी,बजरंग दल के राहुल सिंह सहित अन्य आगंतुकों को फूलमाला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने गंगाबाबा के चमत्कारों का बखान करते उनसे क्षेत्र में सुख,शांति और विकास का आशीर्वाद मांगा। भोजपुरी के चर्चित लोकगायक गोलू राजा और लोकगायिका सोनी पांडेय को देखने -सुनने पहुंचे अपार जन सैलाब को गीत, संगीत और भक्ति के अथाह भवसागर में खूब गोते लगवाया। वातावरण ऐसा बना मानो गंगाबाबा के गीतों और भक्ति गीतों के पूरबिया तान पर दर्शक थिरकने पर विवश हो गये। उद्घोषक भूमिका किशोर श्रीवास्तव ने निभाई।
गोलू राजा और सोनी पांडेय आदि ने मां काली, महादेव जी, हनुमान जी के भक्ति गीतों से भीड़ को रोके रखा। जिस भीड़ पर कंपकंपाती सर्दी का भी कोई असर नहीं पड़ सका और भोर तक लोग गीत- संगीत के सागर में गोते लगाते रहे। सबसे पहले लोकगायिका सोनी पांडेय ने देवी गीत की शुरुआत यूं की-” भक्ति के दान देली मईया जमाके, हंसावे ली पाछे पहिले रोवा के”।फिर उन्होंने “राउर केतना ले करीं हम बड़ाई हरिजी, हईं रउवे रोग के दवाई हरिजी” गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।उन्होंने “मन करे गर्दन में फंसरी लागा लीं”, “जन जा नोकरिया करे ये जान”,”देके बिरह सईंयां जा तार बाहरा” आदि लोकगीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उसके बाद गोलू राजा की जैसे ही बारी आयी,उनके गीतों के साथ महफिल जवान होती गयी। उन्होंने ” दिल के दरदिया हरदिया ना हरी,करी मुहब्बत ऊ फेरा में परी”,”बस कईलू दिल में,डललू बड़ा मुश्किल में” सहित भोजपुरी गीतों की बेजोड़ प्रस्तुतियों से रात को और रंगीन बना दिया।
गीत-संगीत का यह दौर भोर तक चलता रहा। कार्यक्रम को सजाने -संवारने में समिति के अध्यक्ष अमित सिंह, बीडीसी सदस्य सह सचिव मधुप मिश्र, अभिषेक सिंह,जीतेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, नरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी, नरेंद्र सिंह, सीतेश सिंह,अनी श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, अमरेश सिंह, विश्वास सिंह,अनमोल श्रीवास्तव, राममनोहर सिंह, बबलू श्रीवास्तव, धनंजय मिश्र, महेश सिंह,मृत्युंजय मिश्र, रुपेश द्विवेदी,जीतेंद्र कुशवाहा सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर पुलिस की चौक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी।
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी दिल्ली पहुंच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर ताबड़तोड़ ऐक्शन, महाराष्ट्र एटीएस ने 16 नागरिकों को पकड़ा; ऐसे छिपाई पहचान
सीवान की खबरें : अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा
रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर बना कचड़ा घर,सुधि लेने वाला कोई नहीं