संसद में 77 मिनट का भाषण और मोदी भी थपथपाते रहे मेज़

संसद में 77 मिनट का भाषण और मोदी भी थपथपाते रहे मेज़

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आम जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। भाजपा सरकार ने इस बजट में मिडिल क्लास पर फोकस रखा। निर्मला ने 8वीं बार देश का बजट पेश किया।

वित्त मंत्री ने पहनी मधबुनी पेंटिंग की साड़ी

  • सीतारमण हर बार की तरह इस बार भी अलग साड़ी में दिखीं। इस बार वो गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनकर आईं। ये साड़ी मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए पहनी गई।
  • दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। वित्त मंत्री की मधुबनी में दुलारी देवी के साथ मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।

बजट 2025 पर रेत की मूर्ति

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बजट 2025 को लेकर सीतारमण के साथ रेत की मूर्ति बनाई।

मुर्मु ने खिलाई दही चीनी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में एक बैठक के दौरान शुभ दही चीनी खिलाई। निर्मला यहां राष्ट्रपति से बजट के लिए अनुमति लेने आई थीं।

वित्त मंत्री ने टीम के साथ खिंचवाई फोटो

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट और अपनी पूरी टीम के साथ फोटो खिंचवाई।
  • इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त एवं राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे और अन्य लोग भी मौजूद रहे।

बजट के शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

11 बजे वित्त मंत्री ने संसद में बजट भाषण जैसे ही शुरू किया, विपक्ष ने हंगामा मचा दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत पार्टी के सांसदों ने महाकुंभ को लेकर विरोध किया था।नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया, लेकिन विपक्ष की नारेबाजी से स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए और उन्होंने अखिलेश को फटकार लगाई और शांत रहने को कहा। इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने संसद में वॉकआउट कर दिया।

पीएम मोदी ने हर बड़ी घोषणा पर थपथपाई टेबल

वित्त मंत्री की हर बड़ी घोषणा पर पीएम मोदी टेबल थपथपाते दिखे। जैसे ही निर्मला ने 12 लाख तक की आयकर छूट (Income Tax Budget 2025 ) की घोषणा की, पीएम मोदी जोर-जोर से टेबल थपथपाते दिखे। बता दें कि सरकार ने रक्षा उपकरणों के स्वदेशी डिजाइन, विकास और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत उपाय और सुधार पेश किए हैं, जिससे रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला है। 

77 मिनट का रहा निर्मला का भाषण

निर्मला सीतारमण ने आज 77 मिनट तक बजट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने पांच बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे पानी पिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट को हर भारतीय के सपने को पूरा करने वाला बताया है। उन्होंने बजट को एक मल्टीप्लायर फोर्स बताते हुए कहा कि यह देश में बचत, निवेश और उपभोग को बढ़ाने के साथ-साथ विकास को भी तेजी से भी बढ़ाएगा।
पीएम मोदी के अनुसार बजट में सरकारी खजाने को भरने के बजाय जनता की जेब भरने पर जोर दिया गया है। इस सिलसिले में उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे नौकरीपेशा व मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ होगा।

पीएम मोदी ने वित्त मंत्री को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने जनता जनार्दन का बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार यह बजट न केवल देश की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है, बल्कि देश को भविष्य की तैयारी करने में भी मदद करने वाला है। इसके लिए उन्होंने बेरोजगारी को दूर करने के लिए किए गए ठोस प्रविधानों के साथ ही सुधारों की दिशा में उठाए गए कदमों को गिनाया।

सभी क्षेत्रों में रोजगार को प्राथमिकता: PM

पीएम मोदी ने कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। खासतौर पर शिप बिल्डिंग और पर्यटन के लिए की गई घोषणाओं से देश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही न्यूक्लियर इनर्जी में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने को उन्होंने ऐतिहासिक बताया। उनके अनुसार इससे आने वाले समय में सिविल न्यूक्लियर इनर्जी देश का विकास सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री ने बजट में मैन्यूफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि एमएसएमई को मजबूती मिलने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस सिलसिले में उन्होंने एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी को दोगुना करने और एससी, एसटी व महिला के नए उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये तक की बिना गांरटी के लोन की घोषणा का भी उल्लेख किया।

KCC की लिमिट बढ़ाने पर क्या बोले पीएम मोदी?

  • प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ज्ञान भारतम मिशन और भारतीय ज्ञान परंपरा से प्रेरित नेशनल डिजिटल संग्रहणालय को विकास भी, विरासत भी के मंत्र के अनुरूप अहम बताया।
  • उन्होंने कहा कि इससे हमारे परंपरागत ज्ञान अमृत निचोड़ने का काम होगा। इसी तरह से 100 जिलों में सिंचाई व आधारभूत संरचना के विकास और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को पांच लाख रुपये तक करने को प्रधानमंत्री ने समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनने वाला बताया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गिग वर्कर्स के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण और प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का लाभ दिये जाने को श्रम के सम्मान व श्रम एवं जयते के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
  • उन्होंने कहा कि एक बार पंजीकृत होने के बाद उन्हें कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसी तरह से नियामक और वित्तीय सुधारों के लिए जन विश्वास 2.0 जैसे कदमों से मिनिमम गर्वेंमेंट और ट्रस्ट बेस्ट गर्वेंनेंस के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और बल मिलेगा।
  • यह भी पढ़े…………….
  • केंद्रीय बजट में बिहार के लिए की हुई कई बड़ी घोषणाएं
  • सेवानिवृत्त शिक्षक की भावपूर्ण की गई विदाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!