नकदी बरामदगी के मुद्दे पर सभापति ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बैठक में कोई आम राय नहीं बनी: प्रियंका चतुर्वेदी
सूत्रों के अनुसार अब इस मामले में सभापति अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। मंगलवार को भी सदन में यह मामला उठा था और खास बात यह है कि नेता सदन जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दोनों ने विधायिका की ओर से सहमति के साथ आगे बढ़ने पर रजामंदी दिखाई।
सभापति ने न्यायिक जवाबदेही को लेकर अच्छा कदम उठाया: किरण चौधरी
धनखड़ इस मामले में नेताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार टीएमसी के सांसदों ने कहा कि इस मामले में सदन में चर्चा होनी चाहिए, न कि किसी चैंबर में। एक टीएमसी सांसद ने पूछा-मुद्दों पर सदन के भीतर चर्चा क्यों नहीं हो रही। मुद्दों के चयन और चर्चा का एक सिस्टम है।
‘संसद के कानून और कोर्ट के आदेशों में हो रहा टकराव’
धनखड़ ने यह भी कहा कि संसद के फैसलों को बदलने की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें सोचना चाहिए कि क्या हुआ। संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है जिससे कोई भी इसमें बदलाव कर सके। उन्होंने कहा कि अभी संसद के कानून और कोर्ट के आदेशों में टकराव हो रहा है। हम एक चौराहे पर हैं। मैं सदस्यों से सोचने का आग्रह करता हूं। संसद से निकलने वाली और विधानसभाओं द्वारा समर्थित किसी भी चीज का किसी भी संस्था द्वारा उल्लंघन नहीं किया जा सकता है।
- यह भी पढ़े….
- एक देश-एक चुनाव बिल संविधान की किसी विशेषता को प्रभावित नहीं करता
- अन्नाद्रमुक विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के साथ दोबारा गठबंधन कर सकती है
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को तृणमूल कांग्रेस सांसद कैलाश बनर्जी ने ‘दलाल’ कहा- भाजपा