बिहार के छह शहरों में हुई मॉक ड्रिल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। इस बीच देश भर में आज हवाई हमले की स्थिति में खुद को बचाव की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल (रिहर्सल) का आयोजन किया जा रहा है। बिहार के 6 जिलों में भी मॉक ड्रिल हो रही है। शाम 6.58 बजते ही शहरी क्षेत्रों में हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाए गए।
सायरन बजते ही पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में बिजली काट दी गई। 7 बजकर 10 मिनट तक पावर कट रहेगा। इस दौरान लोगों से घर-दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट न जलाने की अपील की गई है। सड़क पर वाहनों को रुकवाकर उनकी लाइटें बंद की जाएंगी। मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी। पटना के महावीर मंदिर की लाइट आधा घंटा पहले ही बंद कर दी गई।
बता दें कि मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले Pok (पाक अधिकृत कश्मीर) में घुसकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों पर जबरदस्त बमबाजी की। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस हमले में आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए। भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
मॉक ड्रिल के दौरान क्या- क्या होगा?
● हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन गूंजेंगे। लोगों को सुरक्षित स्थान जैसे बंकर या मजबूत इमारतों में जाने का अभ्यास कराया जाएगा
● प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों में विशेष सत्र आयोजित
● 10 मिनट के लिए बिजली बंद होगी, इन्वर्टर से भी बत्ती न जलाएं, रोड पर गाड़ी से जा रहे हैं तो साइड में लगाकर उसकी लाइट बंद कर दें, मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी न करें.
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले आईबी के अधिकारी मनीष रंजन की तेरहवीं 6 अप्रैल को थी। भारतीय सेना ने उनकी तेरहवीं की रात ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके एवं पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की। बुधवार सुबह मनीष के परिजन और ग्रामीणों को जब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिली तो उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की। दिवंगत मनीष के परिजन ने कहा- हमें इसी दिन का इंतजार था। भारतीय सेना पर हमें गर्व है।
- यह भी पढ़े………….
- शिकायत दुःख का और अहोभाव सुख का साधन है : औलिया
- हवाई हमलों के लेकर कुछ एयरस्पेस के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई है