यूपी की खबरें : सीएम योगी ने श्रम एवं सेवायोजन विभाग की कार्यों का किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्रम एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि श्रमिक और उद्योगपति एक-दूसरे के पूरक हैं, न कि प्रतिस्पर्धी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक प्रगति तभी संभव है जब श्रम कानूनों को प्रो-इंडस्ट्री और प्रो-श्रमिक दोनों दृष्टियों से संतुलित बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रम कानूनों का सरलीकरण इस प्रकार किया जाए जिससे उद्योगों को सुविधा मिले, लेकिन यह भी सुनिश्चित हो कि श्रमिकों के शोषण या उनके साथ अमानवीय व्यवहार की कोई संभावना न रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हर हाथ को काम” देने के लिए हमें उद्योगों को सशक्त करना होगा। उद्योग बंद कर किसी को रोजगार नहीं दिया जा सकता, बल्कि उद्योगों का विस्तार ही अधिकाधिक रोजगार सृजन का माध्यम है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में श्रमिकों और उनके परिवारों को सुरक्षा मिले, इसके लिए उन्हें सम्मानजनक मानदेय और बीमा सुरक्षा कवच देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करते हुए राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा श्रमिक-हितैषी और उद्योग समर्थ राज्य बनकर उभरे।बाल श्रमिकों के पुनर्वास को दें गति
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल श्रमिकों को केवल आजीविका से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और स्पॉन्सर्ड स्कीम्स से जोड़ते हुए उनके पुनर्वासन की दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जाए। यह न केवल सामाजिक दायित्व है बल्कि भावी पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने का दायित्व भी है।
मॉडल के तौर श्रमिक अड्डों को करें विकसित
मुख्यमंत्री ने श्रमिक अड्डों को मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए, जहां डोरमेट्री, शौचालय, पेयजल, कैंटीन और ट्रेनिंग सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि कैंटीन में श्रमिकों को 5-10 रुपये में चाय, नाश्ता और भोजन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की स्किल मैपिंग कराकर न्यूनतम मानदेय की गारंटी व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह असंगठित कार्यबल को संगठित श्रम शक्ति में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल होगी।
विदेश में रोजगार के लिए भाषायी प्रशिक्षण अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में रोजगार हेतु जाने वाले निर्माण श्रमिकों को न केवल तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाए, बल्कि गंतव्य देश की भाषा का भी प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाए। यह उनकी कार्यक्षमता और सुरक्षा दोनों के लिए आवश्यक है।
निजी अस्पतालों को भी स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़े मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर निजी अस्पतालों को सीएसआईसी और ईएसआईएस से जोड़ा जाए। इससे संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
अटल आवासीय विद्यालय बनें गुणवत्ता का प्रतीक मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अटल आवासीय विद्यालय को देशभर में मॉडल के रूप में उभरे हैं। उन्होंने अधिकारियों को इनकी निरंतर मॉनिटरिंग के माध्यम से गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निवेश मित्र पोर्टल पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त 5,97,625 आवेदनों में से 5,90,881 को एनओसी दी जा चुकी है। शेष शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए। श्रम विभाग की उपलब्धियां सराहनीय की
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आजादी के बाद से 2016 तक प्रदेश में 13,809 कारखाने पंजीकृत थे, जबकि पिछले 9 वर्षों में 13,644 नए कारखानों का पंजीकरण हुआ है। यह 99% की वृद्धि है। अधिकारियों ने आगे बताया कि भारत सरकार के बीआरएपी रिकमेंडेशन के क्रियान्वयन में श्रम विभाग को अचीवर स्टेट का दर्जा प्राप्त हुआ है। इन उपलब्धियों की मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए इसे अभूतपूर्व बताया।
➡️122 अफसरों पर अनुशासनिक जांच, 55 को प्रतिकूल प्रविष्टि और 6 का किया गया निलंबन।
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
➡️लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अब तक 183 अफसरों-कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से 122 अधिकारियों पर जांच बैठाई गई है और 55 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, जबकि 6 को निलंबित कर दिया गया है।काम की नियमित निगरानी और मूल्यांकन के आधार पर दोषियों पर एक्शन जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से गंभीर हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिशन के अंतर्गत कार्यों की नियमित निगरानी और मूल्यांकन के आधार पर दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन लिया जा रहा है।
इस तरह की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई
जल जीवन मिशन के अंतर्गत सबसे अधिक कार्रवाई अधिशासी अभियंताओं पर की गई है। अभी तक कुल 07 मुख्य अभियंताओं पर अनुशासनिक जांच बैठाई गई, जबकि 04 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसके अलावा 05 अधीक्षण अभियंताओं पर जांच और 07 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। 59 अधिशासी अभियंताओं पर जांच बैठाई गई है, तो 44 को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर 04 को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही 32 सहायक अभियंताओं पर जांच बैठाकर 02 का निलंबन किया गया है। वहीं, 19 अवर अभियंताओं की अनुशासनिक जांच की गई है। इस तरह लापरवाही बरतने वाले कुल 122 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक जांच, 55 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई और 06 का निलंबन किया गया है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश, लापरवाही पर बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जल जीवन मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने जल जीवन मिशन के तहत सबसे अधिक नल कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि विकास योजनाओं में लापरवाही बरतने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। योगी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर घर तक समय पर और गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल पहुंचे। इस दिशा में राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ निकाली गई
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
लखनऊ/कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को कुशीनगर जिला के नगर पालिका परिषद पडरौना में गायत्री मंदिर से तिलक चौक तक ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ निकाली गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य, पराक्रम एवं वीरता को नमन करने के लिए तथा नागरिकों को देश की संप्रभुता, एकता,अखंडता व राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राजनीतिक सूझबूझ, भारतीय सेना के समन्वय एवं आतंकवादियों के खिलाफ वैश्विक संदेश देने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर भारत की शौर्य गाथा का प्रतीक बन गया है। पहलगाम आतंकी हमले का आतंकियों को जवाब देने तथा दुश्मन देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ सबक सिखाने के लिए भारतीय सेवा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में अप्रतिम शौर्य, वीरता व पराक्रम का प्रदर्शन किया गया।
मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते है, जबकि पाकिस्तान कटोरा लेकर पूरी दुनिया में भीख मांग रहा है और भारत की सरहदों पर आतंकवादियों को भेजकर हमारे नागरिकों पर जुल्म करता है, नृशंस हत्याएं करवाता है, आतंकवाद फैलाता है। इसलिए पाकिस्तान को पाकिस्तान न कह कर पापीस्तान कहना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को पाठ पढ़ने और सबक सिखाने के लिए देश के सभी नागरिकों, युवाओं को एकजुट रहने का आह्वान किया।
श्री ए.के. शर्मा ने नगर पालिका परिषद पडरौना में बनाई गई निशुल्क लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए कहा कि हमारा नेतृत्व देश के नागरिकों, युवाओं एवं बच्चों के सपनों को साकार कर रहा है। यहां बच्चों के भविष्य को संवारा जा रहा है।
तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल पडरौना, कुशीनगर एवं पूर्वांचल के नागरिकों, युवाओं व मातृशक्ति को उन्होंने धन्यवाद दिया और अभिवादन किया। तिरंगा यात्रा में पडरौना विधायक प्रदीप जायसवाल, पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल, दुर्गेश राय जिला अध्यक्ष, पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
देश में 77 जीआई टैग वाले उत्पादों के साथ उत्तर प्रदेश अव्वल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ज्योग्राफिकल इंडीकेशंस (जीआई) टैग उत्पादों की वृद्धि के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। देश में 77 जीआई टैग वाले उत्पादों के साथ उत्तर प्रदेश अव्वल है, मगर अब यूपी अपनी इस बढ़त को नए आयाम पर पहुंचाने जा रहा है। दरअसल, सीएम योगी के निर्देश पर एक कार्ययोजना को तैयार किया गया है जिसके जरिए प्रदेश में जीआई टैग वाले उत्पादों की संख्या में रिकॉर्ड स्तर के इजाफे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
कार्ययोजना के अनुसार वर्ष 2025-26 में 75 अतिरिक्त जीआई उत्पादों को घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 25 उत्पादों का आवेदन जीआई रजिस्ट्री (चेन्नई) में फाइल किया जा रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार, उत्तर प्रदेश जल्द ही देश में 152 जीआई टैग प्राप्त उत्पादों वाला पहला राज्य बन जाएगा। इसके साथ ही, प्रदेश के जीआई उत्पादों को लोकप्रिय बनाने, जागरूकता फैलाने तथा इसके यूजरबेस को बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जाएंगे।
प्रदेश में जीआई ऑथोराइज्ड यूजर बेस बढ़ाने पर फोकस
एमएसएमई विभाग द्वारा तैयार की जा रही कार्ययोजना में जीआई टैग वाले उत्पादों की संख्या बढ़ाने के साथ उनकी लोकप्रियता, जागरूकता और ऑथोराइज्ड यूजर बेस बनाने के लिए एक विस्तृत फ्रेमवर्क पर काम चल रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश में जीआई टैग उत्पादों का ऑथोराइज्ड यूजर बेस बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक उद्यमियों को जोड़ने की तैयारी है। इन्हें बाकायदा ऑथोराइज्ड यूजर्स के तौर पर पहचान दी जाएगी। ये जीआई उत्पादों के उत्पादन के साथ ही उनको लोकप्रिय बनाने और अन्य उद्यमियों में जागरूकता प्रसार करने का माध्यम बनेंग। उल्लेखनीय है कि देश में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जीआई टैग प्राप्त उत्पादों वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा जीआई उत्पादों वाले राज्यों में शामिल हैं
जीआई एक्सपर्ट संस्था के साथ जल्द होगा एमओयू
एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदेश में जीआई ऑथोराइज्ड यूजर्स का बेस बढ़ाने के जिस कार्य योजना पर कार्य जारी है उसमें जीआई एक्सपर्ट संस्था के साथ एमओयू अहम कड़ी साबित होगी। विभाग द्वारा इस दिशा में एक विशिष्ट जीआई एक्सपर्ट संस्था ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एमओयू साइन करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा करने की तैयारी है। इस एमओयू के बाद प्रदेश में जीआई उत्पादों के ऑथोराइज्ड यूजर बेस में वृद्धि हो सकेगी। साथ ही, जीआई उत्पादों की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। स्थानीय उत्पादों की विशिष्ट पहचान की रक्षा हो सकेगी तथा उत्पादों के अनधिकृत उपयोग या नकल से बचाव होगा। विपणन क्षमता और निर्यात में वृद्धि के साथ ही ग्रामीण विकास और पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण को भी बढ़ावा देने में यह कदम सहायक सिद्ध होगा।
मंत्री ने निर्माणाधीन 2 लेन रेल उपरगामी सेतु (ROB) का स्थलीय निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
➡️गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं जनपद गोरखपुर के प्रभारी मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखनऊ-गोरखपुर रेलमार्ग पर डोमिनगढ़ एवं गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य क्रॉसिंग संख्या 162-A पर निर्माणाधीन 2 लेन रेल उपरगामी सेतु (ROB) का स्थलीय निरीक्षण किया। यह सेतु गोरखनाथ मंदिर के समीप स्थित है और इसके पूर्ण होने से शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने सेतु निर्माण में संलग्न अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण किया जाए.
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह रेल उपरगामी सेतु गोरखपुर शहर के यातायात दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा। डोमिनगढ़ और गोरखपुर जंक्शन के बीच यह क्रॉसिंग वर्षों से जाम और अव्यवस्था का कारण बनी हुई थी। ट्रेनों की लगातार आवाजाही के चलते इस क्रॉसिंग पर घंटों तक लोगों को रुकना पड़ता है। इस सेतु के निर्माण से अब आमजन को राहत मिलेगी। मंत्री जी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि मानसून से पूर्व संरचनात्मक कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो.
उन्होने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे का विकास तीव्र गति से हो रहा है। हमारी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है — जनता को परेशानी से मुक्ति और विकास को गति।” रेल उपरगामी सेतु की लंबाई लगभग 615 मीटर और चौड़ाई 2 लेन (प्रत्येक दिशा में 7 मीटर) है। इसके निर्माण में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग हो रहा है, जिसमें प्री-फैब्रिकेटेड गार्डर, RCC पियर और पीयर कैप तकनीक शामिल है।
निरीक्षण के बाद श्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों से संवाद किया। लोगों ने सेतु निर्माण की गति पर संतोष जताया और सरकार का आभार व्यक्त किया। मंत्री जी ने सभी को आश्वस्त किया कि “सरकार आपकी हर ज़रूरत और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर को बेहतर कनेक्टिविटी और यातायात सुविधा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। आने वाले समय में शहर में और भी कई फ्लाईओवर, अंडरपास और स्मार्ट सड़क परियोजनाएं प्रारंभ की जाएंगी।
श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यदायी संस्था और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। निर्माण सामग्री की नियमित जांच हो, और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों की गति को डिजिटल मॉनिटरिंग, थर्ड पार्टी ऑडिट, और जन सहभागिता से पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाया जा रहा है।
बता दें कि गोरखपुरवासियों के लिए यह रेल उपरगामी सेतु न केवल एक संरचना है, बल्कि यह सरकार की प्रतिबद्धता और जनहित की भावना का प्रतीक भी है। इस सेतु के बन जाने से लाखों नागरिकों को प्रतिदिन यातायात में लगने वाले समय से मुक्ति मिलेगी, और शहर की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिशीलता को नई दिशा प्राप्त होगी।
➡️लखनऊ- कमिश्नर रोशन जैकब ने लेबर अड्डों का किया निरीक्षण, धूप-बरसात से बचाने के लिए बनेंगे स्थायी शेड-जैकब, प्राधिकरण, निगम की भूमि पर बनेंगे लेबर स्थायी शेड, शौचालय, पानी-अन्य मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध.
➡️कानपुर – मकान में लगी आग ने लिया विकराल रूप, ज्वैलर्स के ऊपर आग लगाने का आरोप, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, मजदूर का लाखों का नुकसान हो गया, घाटमपुर थाना क्षेत्र की घटना
➡️संभल – पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मिलावटी दूध बनाने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सीरप,केमिकल मिलाकर जहरीला दूध बनाते थे, भारी मात्रा में रिफाइंड आयल, पाउडर बरामद, थाना एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र का मामला
➡️बरेली- फौजी की पत्नी की आपत्तिजनक फोटो वायरल, आरोपियों ने ब्लैकमेल कर वसूले 1 लाख रुपए, आरोपी फिर दो लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे, रंगदारी और बेटी के अपहरण की दे रहे धमकी, पीड़िता की शिकायत पर 2 लोगों पर केस दर्ज, बारादरी थाना क्षेत्र फाइक एंक्लेव की घटना
➡️रायबरेली- कोरियर ऑफिस में जमकर मारपीट, दर्जनों युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पीड़ित युवक ने दंबगो पर लगाया आरोप, दंबगों पर गाली-गलौज करने का आरोप, कोरियर ऑफिस में युवक को जमकर पीटा, पीड़ित ने दो के खिलाफ दी नामजद तहरीर, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️मैनपुरी – प्राइवेट बस चालकों की दिखी गुंडई , बस चालक ने यात्री के साथ की मारपीट , यात्री के साथ बस कंडक्टर ने की मारपीट, पुलिस ने बस कंडक्टर को हिरासत में लिया , एलाऊ थाना क्षेत्र के भांवत पुल की घटना
➡️मेरठ – CCS विवि में अब पढ़ाए जाएंगे हनुमानजी, श्रीकृष्ण, पत्रकारिता के सिलेबस में नारदजी, महाभारत के संजय, महावीर स्वामी, सम्राट अशोक भी सिलेबस में शामिल, त्रेता, द्वापर से लेकर प्राचीन भारत के किरदार सिलेबस में, पौराणिक विभूतियों की संवाद पद्धतियां पढ़ाई जाएंगी, CCSU के तिलक पत्रकारिता स्कूल में बदला सिलेबस
➡️उन्नाव – जमीनी विवाद में फायरिंग का मामला , फायरिंग करने वालों को किया गया अरेस्ट, आकाश, सोनू और शिवा गंगाघाट गिरफ्तार, गंगाघाट थाना क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी.
➡️उन्नाव – साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का खुलासा, फर्जी सिम बेचने वाले 39 लोगों पर केस, FIR में अमित टेलीकॉम भी शामिल, अमित टेलीकॉम के मालिक आशीष पर आरोप, आशीष पर फर्जी सिम एक्टिवेशन का आरोप, बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर का मामला
➡️मऊ – सुभासपा के बागी नेता महेंद्र राजभर का बयान, महेंद्र राजभर ने ओपी राजभर पर साधा निशाना, राजभर समाज को दर्जा दिलाने का फर्जी दावा- महेंद्र, अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का दावा करते नेता, लोकसभा में लेटर जारी होने पर मंत्री की पोल खुली, अब ऐसे नेताओं की खुल चुकी है पोल- महेंद्र राजभर
➡️मुजफ्फरनगर – दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष, प्लाट में पशु बांधने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे,डंडे, एक पक्ष के 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दोनों पक्षों पर किया केस दर्ज, चरथावल क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा का मामला
➡️बलिया- गोड़ जाति के लोगों का अनोखा प्रदर्शन, जाति प्रमाण पत्र को लेकर अनोखा प्रदर्शन, डीएम कार्यालय पर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, 110 दिन से धरने पर बैठे हैं गोड समाज के लोग, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में चल रहा प्रदर्शन.
➡️देहरादून- धामी कैबिनट में 20 प्रस्तावों पर मुहर, स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी को मंजूरी मिली, पोल्ट्री फार्म नीति को मंजूरी मिली, एकल महिला स्वरोजगार योजना में संशोधन, 2000 महिलाओं को हर साल मिलेगा रोजगार, बेसहारा महिलाओं को सब्सिडी देने का प्रस्ताव, कैबिनेट ने ग्रीन सेस बढ़ाने की मंजूरी दी, 28 से 30% तक बढ़ाया गया ग्रीन सेस, वर्चुअली जमीन रजिस्ट्रेशन का प्रस्ताव पास, CM स्वरोजगार, स्वरोजगार योजना सूक्ष्म होंगी मर्ज, पहाड़ में पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए 40% सब्सिडी, मैदानी क्षेत्रों में पोल्ट्री के लिए 30% सब्सिडी मिलेगी
➡️दिल्ली- कर्नल सोफिया कुरैशी के डीपफेक वीडियो का मामला, प्रसार पर रोक लगाने की मांग वाली SC में याचिका, सप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार किया, दिल्ली हाईकोर्ट में कई साल से सुनवाई हो रही- सुप्रीम कोर्ट, हम सुनवाई करेंगे तो HC में सुनवाई बंद होगी – सुप्रीम कोर्ट, SC ने याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा, याचिका में ऐसे कंटेंट की निगरानी के लिए कमेटी की मांग
➡️दिल्ली- 24 से अधिक राज्यों के व्यापारी संगठन की बैठक, व्यापारियों के सबसे बड़ा संगठन CAIT की बैठक में फैसला, तुर्किए और अजरबैजान के साथ ट्रेड बंद करने का फैसला, पाकिस्तान की मदद करने पर व्यापार न करने का फैसला, सभी प्रकार का आयात-निर्यात और ट्रैवेल बंद किया जाएगा, तुर्किए-अजरबैजान निर्मित सामानों के खिलाफ अभियान चलेगा
➡️दिल्ली- मध्य प्रदेश के एक और मंत्री के बयान से मचा बवाल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान से भारी हंगामा, मोदी जी के चरणों में सेना और देश नतमस्तक- देवड़ा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सेना का अपमान बताया, पहले मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर बयान दिया था, विजय शाह के बयान का जबलपुर HC ने संज्ञान लिया था, मध्य प्रदेश के DGP को FIR लिखने का आदेश दिया था, हाईकोर्ट के आदेश पर विजय शाह पर FIR लिखी गई थी, अब जगदीश देवड़ा के बयान पर फिर से विपक्ष ने घेरा.
यह भी पढ़े
भारत में जाति जनगणना से क्या लाभ है?
भेल्दी मेें चोरों ने घर से लाखों के जेवर चुराए,पुलिस जांच में जुटी
अनियंत्रित पिकअप मंदिर में घुसी, चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
चमनदीप ने सीबीएसई के दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशंक अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
Raghunathpur: शिवम पांडेय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक लाकर परिवार का नाम किया रौशन