सड़क दुर्घटना में बाइकसवार एक युवक की मौत ,दो अन्य रेफर
कुव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पीटा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सतजोड़ा लखनपुर मुख्य मार्ग पर सतजोड़ा ब्रह्मस्थान के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक एवं ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में बाइकसवार एक युवक की मौत हो गयी वही बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए .मृत युवक रसौली गांव निवासी श्यामबिहारी सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सिंह उर्फ भीम बताया जाता है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक गुरुवार को अपने ननिहाल सेमराहा गया हुआ था .
शुक्रवार की दोपहर वह अपने दोस्त सेमराहा गांव निवासी युवराज उर्फ हैप्पी एवं संजीत कुमार के साथ बाइक से सतजोड़ा बाजार जा रहा था .इसी दौरान शनिचरा ब्रह्मस्थान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गयी जिससे तीनो गंभीररूप से घायल हो गए .
ग्रामीणों की सूचना पर सीएचसी पानापुर से पहुँची एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर पहुँचाई जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को रेफर कर दिया .सीएचसी से चंद कदम दूर जाते ही आदित्य ने दम तोड़ दिया .
आदित्य की मौत होते ही ग्रामीण उग्र हो गए एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की जमकर पिटाई कर दी . हंगामे की खबर सुन थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह सीएचसी पहुँचे एवं शव को कब्जे में कर काफी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .इस दौरान सीएचसी परिसर में कई बार हो हंगामा होता रहा .घटना की सूचना पाकर एसडीओ योगेंद्र कुमार एवं डीएसपी नरेश पासवान के भी पानापुर पहुँचे एवं हालात की जानकारी ली .
आदित्य की मौत ने सीएचसी की व्यवस्था की खोली पोल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल आदित्य सीएचसी में छटपटा रहा था लेकिन उसकी सुधि लेनेवाला कोई नही था .रसौली गांव से पहुँचे सैकड़ों ग्रामीणों का कहना था कि ऑक्सीजन की उपलब्धता होने के बावजूद कैप नही होने के कारण आदित्य का उचित इलाज नही हो पाया .
ग्रामीणों का आरोप था कि चिकित्सा कर्मियों द्वारा मृतक के नस के बदले मांस में स्लाइन किया गया जिससे उसकी मौत हो गयी .बताया जाता है कि इलाज के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उल्टे परिजनों से उलझ गए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं उनकी पिटाई कर दी .कारण चाहे जो हो लेकिन आदित्य की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी .
यह भी पढ़े
सीवान : सिपाही हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात रइस खान ने कोर्ट में किया सरेंडर
बाराबंकी की खबरें : पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर ऐमजॉन पर 21000 रुपये की छूट
Kathal Movie Review: सामाजिक व्यंगात्मक जॉनर वाली फिल्म कटहल… औसत कॉमेडी मूवी बनकर रह गयी