औरंगाबाद में फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार:कई थानों में दर्ज हैं 9 मामले
गुप्त सूचना पर पुलिस ने खदेड़कर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद में कई आपराधिक कांडों में फरार एक हार्डकोर नक्सली को बंदेया थाने की पुलिस द्वारा शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के चपरा गांव निवासी अर्जुन पासवान उर्फ रमेश पासवान के रूप में की गई है। इसका आपराधिक इतिहास रहा है, जो बीते कई सालों से फरार चल रहा था। इसी दौरान आज पकड़ा गया।
नक्सली के खिलाफ नौ आपराधिक कांड हैं दर्ज शुक्रवार की संंध्या में अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि कई सालों से फरार एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरूद्ध औरंगाबाद जिला बंदेया, गोह एवं गया ज़िले के गुरारू व शेरघाटी थाना में कुल- नौ आपराधिक कांड दर्ज़ हैं।
इसी दौरान सूचना मिली की नक्सली घर आया हुआ है, जिसके आलोक में बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई, लेकिन नक्सली पुलिस की भनक पाकर घर से फरार हो गया। तत्पश्चात आस-पास सघन तलाशी ली गई ।
जिसमें पास के ही बधार में देखा गया कि पुलिस को देख नक्सली भागने लगा। जिसे खदेड़ कर धर दबोचा गया। पूछ-ताछ में उसने कांडो में संलिप्तता स्वीकार की हैं। इसके खिलाफ़ कोर्ट से पुर्व में गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रशिक्षु एसआई मोहित कुमार, सिपाही लोमस कुमार झा, आशीष कुमार एवं गौतम तांती शामिल थे।
यह भी पढ़े
पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होंगे विधानसभा चुनाव
पतार के चंदौली में मां काली का हुआ पूजन