ब्राजील के बाद नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमीबिया की राजधानी विंदहोक में पहुंचे। उनका यहां शानदार स्वागत हुआ। ये उनका नमीबिया का पहला दौरा है और भारत के किसी प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा है।
होशिया कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का रस्मी स्वागत किया गया। इस दौरे में वो राष्ट्रपति नांदी-नदैत्वाह के साथ अहम बातचीत करेंगे और नमीबिया के पहले राष्ट्रपति और बानी स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि पेश करेंगे। इसके अलावा वो नमीबिया की पार्लियामेंट को संबोधित भी करेंगे।
यूरेनियम आयात पर भारत की नजर
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, पीएम मोदी का ये दौरा भारत और नमीबिया के गहरे और पुराने रिश्तों को और मजबूत करेगा। ये दौरा नमीबिया के साथ भारत की दोस्ती को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत, नामीबिया से यूरेनियम आयात करने पर विचार कर रहा है। साथ ही नामीबिया में जो हाल ही में तेल और गैस की खोज हुई है, उसमें भी भारत सरकार की रुचि है। भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि भारत की नामीबिया के महत्वपूर्ण खनिजों में भी रुचि है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रूप से अच्छे संबंध रहे हैं।
इससे पहले, पीएम मोदी ने ब्राजील में दो दिन का सरकारी दौरा पूरा किया, जहां उन्होंने 17वें ब्रिक्स समिट में हिस्सा लिया और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्राजील की यात्रा पर थे। यहां पर पीएम मोदी को राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ब्राजील के रियो द जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। ब्रिक्स सम्मेलन से पीएम मोदी ने दुनिया भर को कई संदेश दिए। अगले साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम देशों को भरोसा दिलाया कि जैसे भारत ने जैसे G-20 की अध्यक्षता की, वैसे ही ब्रिक्स को नए रूप में परिभाषित करेंगे।
साथ मिलकर करेंगे काम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ब्राजील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये सम्मान भारत ब्राजील की दोस्ती का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय प्रवासियों के इस कदम से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने इसे ”यादगार स्वागत” बताया और प्रवासी समुदाय की जड़ों से जुड़े रहने की भावना की सराहना की।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”ब्रासीलिया में थोड़ी देर पहले पहुंचे। भारतीय समुदाय ने एक यादगार स्वागत किया, जो एक बार फिर यह दर्शाता है कि हमारा प्रवासी कितना उत्साही है और वे अपनी जड़ों से कितने जुड़े हुए हैं।”
पीएम मोदी ने तस्वीरें भी की साझा
उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उत्साहित प्रवासी भारत का तिरंगा पकड़े हुए हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर बैटाला मुंडो बैंड ने कुछ अद्भुत रचनाएं प्रस्तुत कीं।”
उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को उनके ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान इस मंच को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किए गए कार्यों के लिए बधाई देता हूं। मेरी द्विपक्षीय बैठकें भी विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को बढ़ावा देंगी।”
पीएम मोदी ने सोमवार को ब्राजील में अपने ”बहुत उपयोगी” रही रियो डी जनेरियो यात्रा के बाद पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे रंगारंग कार्यक्रम के प्रदर्शन के साथ ब्रासीलिया में कदम रखा। पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन ने स्वागत को आनंदमय संगीत में बदल दिया।
ब्राजील के रक्षा मंत्री ने किया था पीएम मोदी का स्वागत
राजकीय यात्रा पर ब्राजील की राजधानी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मूसियो मोंटेरो फिल्हो ने किया। ब्रासीलिया के एल्वोराडा पैलेस में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
- यह भी पढ़े………………
- भेल्दी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी मशरक में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच