Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
amazon fire max 11 tablet launched with 11 inch display and upto 14 days battery life - Tech news hindi - श्रीनारद मीडिया

amazon fire max 11 tablet launched with 11 inch display and upto 14 days battery life – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


बड़े डिस्प्ले वाला टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो अमेजन का नया टैब आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Amazon ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Amazon Fire Max 11 को लॉन्च कर दिया है। नए टैब में बड़ा डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस मिलता है और यह यूजर्स को एंटरटेनमेंट, कनेक्टिविटी और प्रोडक्टिविटी प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें मैग्नेटिक अटैच कीबोर्ड और स्टाइलस का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे यूजर्स अपने क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को और बढ़ा सकते हैं।

नए टैब में क्या है खास, चलिए जानते हैं…

 

11 इंच का डिस्प्ले और 1TB तक स्टोरेज

नया अमेजन फायर मैक्स 11 पतले बेजल्स और मजबूत ग्लास के साथ आता है और इसमें 11 इंच डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में एक पतला और टिकाऊ एल्यूमीनियम डिजाइन है, जिसका वजन केवल 489 ग्राम है। नया फायर मैक्स 11 टैबलेट एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर – MTK8188J और 4GB रैम से लैस है। यह 64GB या 128GB का इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 1080p एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और रियर ऑटो-फोकस के साथ 8MP के फ्रंट और बैक-फेसिंग कैमरे मिलते हैं।

इस ऑफर पर टूट पड़े ग्राहक: ₹999 में 32 इंच TV, 300 Mbps ब्रॉडबैंड और 6 OTT

टैब में मिलेगा कुल 14 घंटे की बैटरी लाइफ

कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में टैबलेट 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। हालांकि कंपनी ने बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि इसे बॉक्स में शामिल यूएसबी-सी केबल और 9W पावर एडॉप्टर का उपयोग करके मात्र 4.2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस 15W तक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सपोर्ट भी है और यह अमेजन लूना क्लाउड गेमिंग सर्विस के साथ कंपैटिबल है।

टैब में कीबोर्ड और स्टाइलस का सपोर्ट भी

प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए, नया टैब को फुल साइज कीबोर्ड केस के साथ 2-इन -1 डिटैचेबल में बदला जा सकता है। मैग्नेटिक कीबोर्ड केस आसानी से काम करने के लिए कस्टमाइजेबल शॉर्टकट कीज और प्रीप्रोग्राम्ड शॉर्टकट प्रदान करता है। इसमें क्विक नेविगेशन के लिए ट्रैकपैड जेस्चर भी शामिल हैं। इसके अलावा, टैबलेट अमेजन स्टाइलस पेन का भी सपोर्ट करता है, जो छह महीने तक चलने वाली रिप्लेसेबल बैटरी के साथ आता है।

पार्टी में धूम मचा देंगे ये पांच धांसू स्पीकर, सबसे सस्ता ₹1299 का, मिलेगा 95W तक साउंड

कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में ब्लूटूथ 5.3, डुअल-बैंड वाई-फाई 6 सपोर्ट, चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी (2.0) और पावर बटन पर एक इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिवाइस एलेक्सा, स्मार्ट होम कंट्रोल और अमेजन किड्स प्लस जैसी अमेजन सर्विसेस तक भी एक्सेस प्रदान करता है।

कीमत और उपलब्धता

Amazon Fire Max 11 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी शुरुआती कीमत US$229.99 (लगभग 18,965 रुपये) है। ग्राहकों के पास कीबोर्ड केस को US$89.99 (लगभग 7,450 रुपये) और स्टाइलस पेन को US$34.99 (लगभग 2,900 रुपये) में अलग से खरीदने का ऑप्शन भी है। फायर मैक्स 11 और इसकी एक्सेसरीज की शिपिंग अगले महीने शुरू होगी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!