अंकुश ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र खड़रहियां गांव निवासी मुकेश सिंह व गीता देवी के पुत्र अंकुश कुमार सिंह ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया है।
पूना के बाद उत्तराखंड के देहरादून के चेसवुड एनडीए एकेडमी में ट्रेनिंग के उपरांत शनिवार को पासिंग आउट परेड में उन्हें लेफ्टिनेंट का कैप पहनाया गया। अंकुश के माता और पिता ने जब उनके कंधे पर स्टार लगाया तो खुशी के मारे उनके आंख से आंसू छलक गए।
बताते चलें कि अंकुश कुमार सिंह ने ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल से दसवीं व डॉमिनिक सेवियो हाई स्कूल सह इंटर कालेज पटना से इंटरमीडिएट करने बाद एनडीए की तैयारी में जुट गए थे। उसने 2021 में कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी कर एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की। उसके बाद पूना में ट्रेनिंग के बाद उत्तराखंड के देहरादून स्थित चेसवुड में ट्रेनिंग चल रही थी। जहां से पासिंग आउट परेड के बाद अंकुश कुमार सिंह अब लेफ्टिनेंट बन गए हैं।
उनकी पोस्टिंग नागपुर में हुई है। अंकुश के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके गांव खड़रहियां समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं उनके बड़े पापा संजीव कुमार सिंह, बड़ी माँ सुमन देवी, बड़े भाई अंकुर कुमार सिंह व अन्य परिजन समेत जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, विकास कुमार सिंह, प्रभात सिंह, संतोष सिंह, नवलेश सिंह, राम कुमार सिंह, विकास कुमार भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : नवसृजित विद्यालय को मिला डेस्क बेंच तौफा पाकर खुश हुए बच्चें
सिसवन की खाबरें: दो पक्षों के बीच जमकर हुई माीपीट, वीडियो वायरल
अपहृत चालक को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
शतचण्डी महायज्ञ को लेकर पञ्चाङ्ग पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण
अब आपको किराए पर मिल जाएगी बीवी’, बस करना होगा यह कार्य
अजीबोगरीब परंपरा, प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर रखकर धधकते कोयले पर चलता है पति, जानें वजह
सीवान के विकास के लिए एग्रोबेस्ड इंडस्ट्री पर बढ़े फोकस: अभिषेक प्रकाश