आज बटेंगे शिक्षक नियोजन के चयनित 31 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में शिक्षक नियोजन 2019-20 के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के चयनित अभ्यर्थियों को बुधवार को इंद्र सिंह उच्च विद्यालय परिसर में नियुक्ति पत्र दी जाएगी।
यह जानकारी बीडीओ डॉ. कुंदन ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रखंड प्रमुख, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश एवं विभागीय अधिसूचना के आलोक में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक(नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली2012 के अंतर्गत शिक्षक नियोजन के चयनित 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जांचोपरांत नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पूरी की गई है। नियुक्ति पत्र मिलने की तिथि निर्धारित होने से नौकरी के लिए छह महीने से अधिक से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है।
उनके व उनके परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है। दूर-दराज के अभ्यर्थी पहले से ही पहुंचना शुरू कर दिए है ।
यह भी पढ़े
मैरवा में निजी क्लीनिक के सामने से मोटर साइकिल चोरी
मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रा की हरकत से सब दंग.
अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति ने विधायक अमरजीत कुशवाहा को ज्ञापन दिया