देसी शराब के साथ ऑटो जब्त
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के दाउदपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के समीप भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक ऑटो को जब्त कर लिया। वहीं साथ में धंधे में संलिप्त दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्कर नगर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला छपरा निवासी राहुल कुमार चौधरी एवं नगर थाना क्षेत्र के ही करीम चौक निवासी मोहम्मद सोनवाल बताया जाता है। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि शुक्रवार को दाउदपुर थाना पुलिस छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के एनएच 531 के सोनिया गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी इसी बीच छपरा की ओर से एक ऑटो आते हुए दिखाई पड़ी।
पुलिस ने जब ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ऑटो लेकर भागने लगा तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के जवानों तुरंत पीछा कर पकड़ लिया। जब वाहन की गहनता से तलाशी ली गई तो देखा गया कि ऑटो में बड़ी बारीकी से एक तहखाना बनाया गया है जिसमें प्लास्टिक की बोरी में 26 पैकेट देसी शराब छिपाकर रखा गया है।
जिसकी कुल मात्रा 260 लीटर है। उसके बाद पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। वही पुलिस दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : घर-घर जाकर हो रहा है वोटर लिस्ट में नाम का सुधार
कॉलेज के संस्थापक की मनायी गयी पुण्यतिथि
27 दिसंबर को होने वाले गंगाबाबा महोत्सव लेकर हुई श्रद्धालुओं की बैठक
सारण खेल महोत्सव के बैनर तलें प्लेयर्स लीग में हाई टेक दहियावां ने त्रिशूल एकेडमी को 46 रन से हराया
पटना STF और कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोना लुटेरा गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार