संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट में मनायी गयी बाबा साह की जयंती

 

संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट में मनायी गयी बाबा साह की जयंती

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया स्थित संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट सह डिग्री कॉलेज बड़हरिया के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयन्ती निदेशक ईं० आलोक कुमार के नेतृइ में कोविड-19 के दिशानिर्देश के अनुरूप संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देने के बाद डायरेक्टर आलोक कुमार ने कहा कि हम बाबा साहब की जिंदगी से सीख लेकर अपनी जि़ंदगी संवार सकते हैं।उन्होंने कहा कि जिस तरह शिक्षा को हथियार बनाकर उन्होंने अपने व्यक्तित्व निखार किया,उसी प्रकार हम भी अपना व्यक्तित्व संवार सकते हैं। डायरेक्टर ई० आलोक कुमार ने कोरोना काल में सभी छात्रों व शिक्षकों को संयम रखते हुए “दो गज दूरी मास्क ज़रूरी” का मंत्र अपनायें। उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर के आदर्शों के साथ सभी छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन करने और तकनीकी ज्ञान हासिल करने के साथ ही बीसीए, बीबीए, बीजेएमसी जैसे व्यवसायिक स्नातक डिग्री क़ोर्स करने की अपील की। मौके बृजेश पर्वत,ई फैयाज आलम, विकास कुमार, मनंजय गुप्ता,बीरबल गिरी, बसंत कुमार आदि के साथ सभी संस्थाकर्मियों ने भी डा० अम्बेडकर को पुष्प अर्पित किया।

यह भी पढ़े

मुबारकपुर पंचायत में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जयंती  मनायी गयी

 

एकमा में जेपी सेनानी, समाजसेवियों, पत्रकारों सहित 437 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

मछली पकड़ने के दौरान हुएं विवाद में जमकर मारपीट,आधा दर्जन घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!