Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
बाराबंकी की खबरें ः  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी  - श्रीनारद मीडिया

बाराबंकी की खबरें ः  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी 

बाराबंकी की खबरें ः  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी):

जनपद के विभिन्न विद्यालयों सहित जमील रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा यूनियन इंटर कालेज रामनगर में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।

‘‘युवा शक्ति के है तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान’’, ‘‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’’, ‘‘जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है’’आदि स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया ताकि नये युवा मतदाता जो 18 वर्ष से 19 वर्ष के है वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र- छात्राओं द्वारा कविता पाठ भी किया गया।

उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता की रैली लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरियाबाद में आयोजित करायी गयी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी है जिसके तहत मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान की तिथियां 21 एवं 27 नवम्बर निर्धारित की गई है। इस दौरान सभी बीएलओ बूथ पर मतदाताओं का नाम जोड़ने, संशोधित करने और मृतकों का नाम विलुप्त करने का कार्य करेगें। मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिये फार्म-6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिये फार्म-6ए, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये फार्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिये फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित कराने के लिये फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

 

 

यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस पार्टी साल में तीन सिलेण्डर मुफ्त देगीः तनुज पुनिया

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी):


बाराबंकी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर हम किसान का कर्जा माफ करके, उसकी धान गेहू की फसल 2500 रूपयें प्रति कुंन्टल खरीद कर प्रदेश के अन्नदाता को आर्थिक रूप से मजबूत बनायेंगे। भाजपा की किसान की आय दुगुनी करने का वादा झूठा निकला। आज किसान की आय घट गयी हैं। पेट्रोल, डीजल, फल सब्जी, खाने के तेल, रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में बेहताशा दाम बढने के कारण गरीब को दो वक्त की रोटी के लाले हैं। घरेलू गैस सिलेण्डर पर भाजपा सरकार द्वारा प्रति सिलेण्डर 950 रूपये करने से उज्जवला योजना के लाभार्थी महिलाओं ने महंगाई की मार से गैस सिलेण्डर भरवाना छोड़ दिया हैं, यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस पार्टी साल में तीन सिलेण्डर मुफ्त में खाना बनाने को देगी। समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आयें और महंगाई की जननी भाजपा सरकार की विदाई हो इसके लिये हम कांग्रेस परिवार के साथ आपके दरवाजे पर आये हैं कि प्रदेश में अमन, चैन, खुशहाली के लिये कांग्रेस पार्टी का साथ दें।
उक्त उद्गार अखिल भारतीय कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के अधिकृत प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा के दूसरे दिन विधानसभा जैदपुर के विकास खण्ड हरख में टिकराघाट से मलौली चकसार तक गांवो में प्रतिज्ञा पदयात्रा पत्र वितरण के पश्चात् आयोजित नुक्कड़ सभाओं में व्यक्त कियें।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महंगाई हटाओं प्रतिज्ञा पदयात्रा के दूसरे दिन आज विधानसभा बाराबंकी सदर में प्रभारी महासचिव रामहरख रावत, अरशद इकबाल, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, श्रीमती गौरी यादव, राजपरीक्षित सिंह, अखिलेश वर्मा तथा फरीद अहमद ने विकास खण्ड देवा मे ंपल्टा से छोटीपुरवा, सिपहिया इस्माईलपुर होते हुए मामापुर तक, विधानसभा क्षेत्र रामनगर में प्रभारी महासचिव नेकचन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में मो. मोहसिन, ज्ञानेश शुक्ला, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा ने महादेवा से गर्री होते कड़कापुर, भैरमपुर लालपुर हेतमापुर तक विधानसभा दरियाबाद में प्रभारी महासचिव आलोक श्रीवास्तव की अगुवाई में बनीकोडर ब्लॉक में मुब्बसिर अहमद, वीरेन्द्र सिंह, भष्मा प्रसाद मिश्र के साथ देवीगंज, मेन्डुआ महुलारा, बरैलाडीह से बाजपुर तक, विधानसभा कुर्सी के विकास खण्ड निन्दूरा में प्रभारी महासचिव आदर्श पटेल की अगुवाई में रामानुज यादव, पवन यादव, दिनेश यादव, जमील अहमद के साथ अनवारी किसान पथ से शकील प्रधान की आरामशीन तक, कुर्सी चौराहे से टिकैतगंज में होते हुए महमूदा चौराहे तक विधानसभा हैदरगढ़ में प्रभारी महासचिव जयन्त गौतम के साथ सुबेहा में पलिया से गेरावां, मीरापुर, सधियावां, अरियारी होते हुए पूरे चौधरी तक, विधानसभा जैदपुर में प्रभारी महासचिव के.सी.श्रीवास्तव, तनुज पुनिया, अजीत वर्मा, पुत्तूलाल वर्मा आदि कांग्रेसजनों के साथ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकालकर प्रतिज्ञा पत्र का वितरण कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध आवाम से किया।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता की 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी):

बाराबंकी, जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में आवश्यक प्रगति बनाए रखे। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाये।
जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग सेतु निगम, अन्त्योदय कार्ड, विद्युत, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, मत्स्य पालन, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास, एक जनपद एक उत्पाद, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार, ग्रामोद्योग रोजगार सहित अन्य विकास परक योजनाआ की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मत्स्य पालन योजनान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिया कि मत्स्य इंस्पेक्टर का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपकृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा का कार्यकर्ताओं ने मरकामऊ चौराहे पर जन्मदिन मनाया

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी):


बाराबंकी।पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा का कार्यकर्ताओं ने मरकामऊ चौराहे पर सपा नेता हेमंत वर्मा की अगवाई में केक काटकर जन्मदिन मनाया लोगों ने उनके घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी, कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला वही राकेश वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया जन्मदिन की बधाई देने वालों का आवास पर तांता लगा रहा लोगों ने फेसबुक ट्यूटर स्टाग्राम के जरिए भी पूर्व कारागार मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी इस अवसर पर अखिलेश वर्मा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष हेमंत वर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बाराबंकी, मनीष वर्मा जिला सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, रामनरेश यादव, वरिष्ठ नेता सपा, परशुराम नेता मधवा पुर, गुड्डू प्रधान सोधवा,तुलसी राम नेता,विपन वर्मा, पप्पू चौहान, रामकिशोर वर्मा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

शॉर्ट सर्किट की वजह से मोबाइल दुकान में लगी आग

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी‚ (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। सर्टिफिकेट की वजह से दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख दुकानदार के मुताबिक सामान की हुई पुष्टि।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छंदरौली चौराहे पर आज सुबह साक्षी मोबाइल रिपेयर सेंटर की दुकान पर आज शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई आग लगने से चौराहे पर अफरा-तफरी मचने लगी है। स्थानीय लोगों की मददत से आज बुझाई गई। व जल्दी-जल्दी लोगो ने सामान को बाहर निकाला।लेकिन फिर भी दुकानदार आनंद वर्मा के मुताबिक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़े

शराब पार्टी में दोस्‍तों ने मिलकर युवक की गोली मारकर कर दी हत्‍या

छपरा से भाग कर दिल्‍ली गयी लड़की से सामूहिक दुष्‍कर्म

प्रैक्टिकल कॉपी देने के बहाने घर से बुला युवकों ने दो नाबालिग सहेलियों से किया रेप

सम्मेलन में संतवाणी से गूंजा बाल गांव का सत्यनाम आश्रम

Leave a Reply

error: Content is protected !!