बसंतपुर की खबरें :  दो बाइक की टक्कर एक महिला सहित दो घायल, एक रेफर 

बसंतपुर की खबरें :  दो बाइक की टक्कर एक महिला सहित दो घायल, एक रेफर
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसंतपुर के एन एच 227ए पर कोडर धमाई नदी पुल के पास शनिवार को दो बाइक की टक्कर में एक
महिला समेत दो घायल हो गए, दूसरा बाइक चालक
बाइक के साथ फरार हो गया । बताया गया है कि
लकड़ी नवीगंज के लखनौरा निवासी असरफ अली
का पुत्र अफरोज शनिवार को अपनी बाइक पर
गांव के ही मुजफ्फर शाह की पत्नी लवग देवी
को बाइक पर पीछे बैठाकर सिवान के तरफ जा
रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक वाला
टक्कर मार फरार हो गया। दोनो को बसंतपुर सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहा दोनो का प्राथमिक
उपचार के बाद घायल महिला को सिवान रेफर
कर दिया गया ।

 

नामांकन के दूसरे दिन भी , एक भी नमंकन नही हुआ।

श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

बसंतपुर नगर पंचायत में दूसरे चरण के होनेवाले
मतदान के लिए, अध्यक्ष , उपाध्यक्ष तथा वार्ड
पार्षद के लिए नामांकन के दूसरे दिन शनिवार
को भी एक भी नामांकन नही हुआ । शुक्रवार
को एक दो प्रत्यासी नामांकन के लिए आए भी
थे , लेकिन कागजात में कमी होने के कारण
एक भी नामांकन नही हुआ। दो दिनों में एक
भी नामांकन नही होना, शेष दोनो में भीड़
बढ़ने की उम्मीद है । सभी सहायक निर्वाची
पदाधिकारी तथा कर्मी टेबल के पास कागजात
लेकर बैठकर इंतजार करते रहे । पत्रकार एक
टेबल से दूसरे टेबल पर जाकर वापस होते
नजर आए , अंत में तीन बजने पर सभी कर्मी
अपनी कागजात समेत कर अपने घर चले
गए ।

 

 

मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से की गई
विश्वकर्मा पूजा ।
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी
शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
आरती के बाद प्रसाद वितरण कर मित्रो को
पूरी तस्मैई आदि का भोजन कराया गया। कोचिंग
संस्थानों, आरा मशीनों , कंप्यूटर की दुकानों,
तथा बाइक एजेंसियों में विशाल रूप से तैयारी
की गई थी

यह भी पढ़े

हजारों अश्रुपूर्ण नेत्रों में दिया नेवी के जवान शुभम  को अंतिम विदाई

महाराजगंज विधायक ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनी सात सड़कों का किया उद्घाटन 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल 

चेहल्लुम : इमाम हुसैन की शहादत को याद कर आंखें हुईं नम

दो अक्टुबर से निकलने वाली पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक 

मशरक  की खबरें :  आइटीआई के दीक्षांत समारोह में टाॅपर छात्रों को किया गया पुरस्कृ

Leave a Reply

error: Content is protected !!