बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बीडीओ ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित एलेन ग्रुप ऑफ आईएएस एकेडमी में इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान सभा का आयोजन किया गया। इस मौके बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र, मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। वहीं संस्था के संचालक परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि प्रणव कुमार गिरि और एएसआई शैलेश कुमार सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि अनुशासन,ईमानदारी और लगन पूर्वक पढ़ाई करने से मंजिल मिल सकती। जीवन में मंजिल तक पहुंचने का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षण में संस्कार का समावेश आवश्यक है।
उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं जो आगे चलकर देश की दशा और दिशा तय करेंगे।वहीं एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में मो सुफ़ियान, आकांक्षा कुमारी, निक्की कुमारी, लाली कुमारी, रोशनी खातून, कृति कुमारी, कृष्णा कुमार, मनी कुमारी,
इशरत जहां, समुद्र गुप्ता, अंजली कुमारी, पिंकी कुमारी, शोभा कुमारी, अंजली कुमारी, मनीष कुमार, मनीषा कुमारी, सेजल कुमारी, श्वेता कुमारी, हलीमा खातून, गोल्डी कुमारी,अनिता कुमारी, शाइस्ता खातून,मो वैस सहित अन्य शामिल थे।इस मौके पर एसरार अहमद, नेयाज अहमद आनंद सिंह, मेराज़ अहमद, शशि यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
महाराजगंज विधायक वीएस दुबे ने भगवानपुर में कार्यालय का किया उद्घाटन
औद्योगिक विवाद एवम मध्यस्थता विषय पर विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
सीवान के भगवानपुर हाट में युवक की गला रेतकर हत्या
मशरक की खबरें ः अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे करकटनुमा शेड पर पलटा, कोई हताहत नहीं