शराब के नशे में आकर किया मारपीट

शराब के नशे में आकर किया मारपीट

 

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के गोसा खाप गांव में शराब के नशे मेंएक शराबी ने मारपीट कर तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह कर दिया घायल।जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई।घायलों में अमृता देवी,उमेश गिरी,चिंता कुँअर बताए जाते है।मारपीट के इस मामले में अमृता देवी ने पुलिस को एक लिखित शिकायत कर धर्मेंद्र गिरी राज कुमार गिरी समेत छः लोगो को आरोपित किया है।इनका आरोप है कि धर्मेंद्र गिरी,राज कुमार गिरि शराब के नशे में आकर घर पर गाली गलूज करने लगे,इसका विरोध करने पर इनके परिजनों ने जान मारने की नीयत से लाठी डांटा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।जिससे हमलोग बुरी तरह घायल हो गए।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार द्वारा फ़ोन नही उठाने के कारण प्राथमिकी की पुष्टि नही हो पाई है।

यह भी पढ़े

शराब के धंधेबाज गिरफ्तार, गया जेल

भगवानपुर हाट में नए बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने किया योगदान

शांति समिति के बैठक थाना परिसर में आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!