भाजपा जिला मंत्री व सांसद प्रतिनिधि की भाव ज बल्हा ऐराजी पंचायत की बनी मुखिया
भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रह्मस्थान पंचायत से मुखिया बनने से चुके
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
पंचायत चुनाव परिणाम आने से भाजपाइयों में खुशी देखी जा रही है । जिला भाजपा मंत्री व
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रतिनिधि अवधेश पांडेय की भाव ज पम्मी कुमारी ने पहली
बार बल्हा एरजी पंचायत से मुखिया पद पर धामकदर जीत दर्ज की है । उन्होंने लगातार तीन
बार मुखिया रही सुष्मिता देवी को हरा कर मुखिया बनी है । पम्मी देवी कुमारी को 1850 मत
मिले है ।जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी नीतू सिंह को 1497 मत मिला है ।वहीं निवर्तमान मुखिया
सुष्मिता देवी तीसरे नंबर पर 1230 मत हासिल कर सकी है । ब्रह्मस्थान पंचायत से मंडल भाजपा अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय मुखिया पद से हार गए है ।वहीं मंडल भाजपा महामंत्री दारा
सिंह की पत्नी जिला परिषद भाग संख्या 41 से चुनाव हार गई है ।
यह भी पढ़े.
भगवानपुर प्रखंड के ग्राम कचहरी से जीते सरपंच की सूची
भगवानपुर हाट प्रखंड में किस पंचायत में कौन मुखिया बना, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर
दुल्हन शादी के दौरान बोली- नाइट सूट में लूंगी फेरे, वायरल हुआ वीडियो
भगवानपुर हाट के किस पंचायत से कौन बना बीडीसी, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर